-बिहाणी ऑडिटोरियम में हुआ जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वर्चुअल गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को बिहाणी शिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गंगानगर विधानसभा का जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी तरह करनपुर, सादुलशहर और सूरतगढ़ विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आमजन और लाभार्थियों की मौजूदगी रही।
आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन दिया।
बिहाणी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन अरविंद कुमार जाखड़, नगर विकास न्यास सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पांडे, एसडीएम संजय अग्रवाल, डीएसओ राकेश सोनी, डॉ. जीआर मटोरिया, नरेश बरोठिया, विजय कुमार, मोहनलाल अरोड़ा, प्रीतिबाला गर्ग, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य, प्रदीप धेरड़, पूर्व सभापति श्यामलाल धारीवाल, मुख्तार सिंह, क्रांति चुघ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात उज्जवला योजना लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा गैस चुल्हे वितरत किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope