गंगामगर। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 20 जनवरी की सुबह अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जवाहरनगर स्थित टांटिया अस्पताल पर फायरिंग की घटना की गई थी। जिस पर पुलिस थाना जवाहरनगर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसआई रामविलास को सुपुर्द किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी शर्मा ने बताया कि प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपी विशाल पचार, दीपक जाखड़ व मंगेश जांगू को गिरफतार किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए व वारदात मे अन्य सहयोगियों की गिरफतारी के लिए विभिन्न टीमो का गठन किया गया।
प्रकरण में अनुसंधान से पाया गया की इस घटना में अनमोल उर्फ भानू पुत्र लवीद्र बिश्नोई निवासी दुतरावाली (पंजाब) व सतीद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पुत्र शमशेर सिह निवासी मुखसर पंजाब हाल कनाडा ने मिलकर सचिन थापन पुत्र शिवदत थापन निवासी दुतरावाली थाना भाववाला पंजाब के माध्यम से अपने शुटर संतोष जाधव पुत्र पुनित जाधव निवासी पोखरी आम्बेगांव पुलिस थाना घोडेगांव महाराष्ट्र व अक्षय डेलू पुत्र रामकुमार डेलू निवासी खेरपुरा पुलिस थाना भाववाला पंजाब को भेज कर करवायी थी। इस घटना की रैकी करने वाले प्रवीण उर्फ गोगिया पुत्र हंसराज बिश्नोई निवासी राजावाली (पंजाब) तथा पैसे व रूकवाने का सहयोग करने वाले अंकित काकड़ पुत्र विष्णुराम निवासी खेरपुर (पंजाब) को कल रविवार को गिरफतार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है ।
दौराने पूछताछ गिरफतार आरोपियों ने बताया की अनमोल व गोल्डी बराड फायरिंग करवाने के लिए नये लड़को को पैसे का लालच देकर जोड़ते है। बाद मे 2000 से 5000 रूपये देकर मुकर जाते है व अपना नंबर बदल लेते है। अतः युवाओ से अपील है कि इनके झांसे से बचे। 17 फरवरी को भी अज्ञात बदमाशो द्वारा जन सेवा अस्पताल रिको पर फायरिंग की घटना की गई थी। उसमे भी अनमोल बिश्नोई व सतीद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ द्वारा सुनियोजित तरीके से फायरिंग करवाया जाहिर हुआ है, जो गिरफतारी के भय से रूहपोश है। अनमोल बिश्नोई के निवास स्थान के बारे मे भी काफी जानकारियां मिली है। आरोपी सतींद्रजीत सिह उर्फ गोल्डी बराड़ के संबंध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। समस्त आरोपीयो की गिरफतारी के लिए टीमो का गठन कर संभावित स्थानों को चिन्हित कर दबिशे दी जा रही है
आरोपी अनमोल बिश्नोई, सचिन थापन, गोल्डी बराड़, संतोश जाधव, अक्षय शुटर के फोटो जारी कर आम जनता से अपील की जाती है की इनके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने पर जानकारी देवे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा ।
कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
भाजपा नेता के साथ उदयपुर के आरोपी की तस्वीर वायरल, पार्टी ने संपर्क से किया इनकार
राहुल गांधी के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो को साझा करने के लिए माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
Daily Horoscope