-समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने अभियान की नियमित मोनिटरिंग के दिए निर्देश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार नशामुक्त गंगानगर की संकल्पना को साकार करने में आमजन की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नशा मुक्त गंगानगर अभियान के साथ-साथ तंबाकू मुक्त यूथ कैंपेन 2.0 के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित करते हुए आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाए। उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। तंबाकू और नशे का उपयोग करने से नुकसान होता है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारियों को कोटपा एक्ट के तहत आधिकाधिक चालान कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवन शैली का संदेश देते हुए वॉल पेंटिंग करवाई जाए।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद और नगर विकास न्यास को अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली सड़कों, सर्किल, पार्क, डिवाईडर के सौन्दर्यकरण और सूखे पेड़ों को हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत समुचित कार्यवाही की जाये। एलएण्डटी के सीवरेज कार्य निरीक्षण, सड़क रिपेयर और रेस्टोरेशन कार्य की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करने और नियमित रूप से फोगिंग के लिये नगरपरिषद को निर्देशित किया गया। संपर्क एवं वीआईपी प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी निर्धारित समयावधि में उक्त प्रकरणों में परिवादी को राहत पहुंचायें।
आंगनबाड़ी एवं राजकीय विद्यालयों में लम्बित विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर द्वारा समर्थन मूल्य पर जारी खरीद के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बजट घोषणाओं क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर द्वार पीएम सूर्य योजना में आधिकारिक कनेक्शन देने, नियमित पेयजल सैंपल लेने, डीएपी के पारदर्शी वितरण, पराली जलाने और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला स्तरीय पर्यावरण समिति व परि संकटमय अपशिष्टों के व्यसन के चयन के लिए गठित समिति की बैठक भी हुई। इसमें जिला कलक्टर द्वारा वन विभाग सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में एमओयू करने वाले निवेशकों के प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पात्र आवेदकों को स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाए। इसके अलावा जिला कलक्टर द्वारा 22 नवम्बर को प्रस्तावित रोजगार उत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को दिलाने और पेंशनर्स सत्यापन कार्य में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, एएसपी सुधा पालावत, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, दिलीप सिंह राठौड़, डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. करण आर्य, राकेश अरोड़ा, कविता सिहाग, सुमित्रा बिश्नोई, अरूण कुमार शर्मा, गिरजेशकान्त शर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, सुखमन सिंह जोहल, विजय शर्मा, अरविन्दर सिंह, विक्रम सिंह, विजय कुमार, केशव कालीराणा, जयप्रकाश शर्मा, अशोक मित्तल अन्य मौजूद रहे।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope