• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

NSUI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने सड़क ठीक कराने के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन

NSUI workers gave a memorandum to ADM to repair the road in front of the college - Sri Ganganagar News in Hindi

सूरतगढ़। एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर, ब्लॉक अध्यक्ष अक्षर नायक के नेतृत्व में सोमवार को रोडवेज, लोक परिवहन व निजी बस संचालकों की मनमानी से परेशान हो रहे विद्यार्थी, बुजुर्ग व महिलाएं की समस्या के निस्तारण व राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के सामने टूटी सड़क का मरम्मत व निर्माण कार्य करवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर ने बताया कि विद्यालय-महाविद्यालय व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोंचिग संस्थान आने वाले गांवों के विद्यार्थी आये दिन परेशान हो रहे। चालक-परिचालक द्वारा विद्यार्थियों के साथ दूर्व्यवहार की जाता है। सूरतगढ़ से अनुपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जाने वाली बसों के चालकों द्वारा नेशनल हाईवे पर आने वाले छोटे गांवों की सवारी को यात्रा करने के लिए मना कर दिया जाता है।
यात्रा के लिए बस चालकों द्वारा विद्यार्थियों को बस में बिठाया नहीं जा रहा है और बिठाया जा रहा है तो उतारने में आना-कानी करने लगते है। जिस बस स्टॉप पर एक-दो विद्यार्थी नजर आते है वहां बस चालकों द्वारा बस रोकी नहीं जाती है। जिससे विद्यार्थी काफी परेशान है। बस चालका-संचालकों द्वारा भविष्य में किसी भी विद्यार्थी के साथ दूर्व्यवहार, मनमानी करते है तो धरना प्रदर्शन, रोड़ जाम करेंगें जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी की चेतावनी भी दी गई।
राजकीय महाविद्यालय के सामने वर्तमान में सड़क बिल्कुल टूट चुकी है। भारी वाहन पुरे दिन गुजरते रहते है जिसके कारण धूल के गुबार उड़ते है। धूल के गुबार के कारण गुजरने वाले वाहन पैदल चलने वाले विद्यार्थियों व आमजन को नजर नहीं आते है। इस कारण कोई अनहोनी घटना होने की आंशका सदैव बनी रहती है। वाहनों से उड़ रही धूल शरीर के अंदर पंहुचकर फेफड़े, सांस व आंख की बीमारियां पैदा कर रही है। धुल में मिले जहरीले कण त्वचा की बीमारियां बढ़ा रहे है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिले प्रतिनिधि मण्डल में छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर व ब्लॉक अध्यक्ष अक्षर नायक, इकाई अध्यक्ष सचिन नोखवाल, सिद्धार्थ बोहरा, अंकित मण्डा, कालू प्रधान, करण लिम्बा, एड़ सुनील नोखवाल, सोहिल खत्री, अनिश घोड़ेला, विनय, रामरत्न टाक, किर्तन ढिल्लों, शारीफ खान, मनीष जालप, सोहित नायक, मोहित, सोनू बिरट, संजय, अक्षय, आदित्य, जोर्डन, रोहन सैन, अमरिन्द्र, ऋषभ सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NSUI workers gave a memorandum to ADM to repair the road in front of the college
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nsui, suratgarh, student issues, roadways, elderly, women, road repair, government college, leadership, sahil gedar, akshar nayak, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved