सूरतगढ़। एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर, ब्लॉक अध्यक्ष अक्षर नायक के नेतृत्व में सोमवार को रोडवेज, लोक परिवहन व निजी बस संचालकों की मनमानी से परेशान हो रहे विद्यार्थी, बुजुर्ग व महिलाएं की समस्या के निस्तारण व राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के सामने टूटी सड़क का मरम्मत व निर्माण कार्य करवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर ने बताया कि विद्यालय-महाविद्यालय व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोंचिग संस्थान आने वाले गांवों के विद्यार्थी आये दिन परेशान हो रहे। चालक-परिचालक द्वारा विद्यार्थियों के साथ दूर्व्यवहार की जाता है। सूरतगढ़ से अनुपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जाने वाली बसों के चालकों द्वारा नेशनल हाईवे पर आने वाले छोटे गांवों की सवारी को यात्रा करने के लिए मना कर दिया जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यात्रा के लिए बस चालकों द्वारा विद्यार्थियों को बस में बिठाया नहीं जा रहा है और बिठाया जा रहा है तो उतारने में आना-कानी करने लगते है। जिस बस स्टॉप पर एक-दो विद्यार्थी नजर आते है वहां बस चालकों द्वारा बस रोकी नहीं जाती है। जिससे विद्यार्थी काफी परेशान है। बस चालका-संचालकों द्वारा भविष्य में किसी भी विद्यार्थी के साथ दूर्व्यवहार, मनमानी करते है तो धरना प्रदर्शन, रोड़ जाम करेंगें जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी की चेतावनी भी दी गई।
राजकीय महाविद्यालय के सामने वर्तमान में सड़क बिल्कुल टूट चुकी है। भारी वाहन पुरे दिन गुजरते रहते है जिसके कारण धूल के गुबार उड़ते है। धूल के गुबार के कारण गुजरने वाले वाहन पैदल चलने वाले विद्यार्थियों व आमजन को नजर नहीं आते है। इस कारण कोई अनहोनी घटना होने की आंशका सदैव बनी रहती है। वाहनों से उड़ रही धूल शरीर के अंदर पंहुचकर फेफड़े, सांस व आंख की बीमारियां पैदा कर रही है। धुल में मिले जहरीले कण त्वचा की बीमारियां बढ़ा रहे है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिले प्रतिनिधि मण्डल में छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर व ब्लॉक अध्यक्ष अक्षर नायक, इकाई अध्यक्ष सचिन नोखवाल, सिद्धार्थ बोहरा, अंकित मण्डा, कालू प्रधान, करण लिम्बा, एड़ सुनील नोखवाल, सोहिल खत्री, अनिश घोड़ेला, विनय, रामरत्न टाक, किर्तन ढिल्लों, शारीफ खान, मनीष जालप, सोहित नायक, मोहित, सोनू बिरट, संजय, अक्षय, आदित्य, जोर्डन, रोहन सैन, अमरिन्द्र, ऋषभ सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे।
पीएम मोदी ने स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम को किया संबोधित, संत स्वामी ने जताया आभार
वायनाड में चुनाव प्रचार खत्म: प्रियंका गांधी बोलीं, 'संसद में आपकी आवाज बनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा'
जानिए , क्यों तृणमूल कांग्रेस ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा
Daily Horoscope