श्रीगंगानगर। राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर में बुधवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रवर्तित ‘नई किरणः नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत नई किरणः नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रशिक्षण एवं जागृति हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पूनम सेतिया ने की। प्रो. सेतिया ने वर्तमान में नशा प्रवृत्ति की विकरालता पर प्रकाश डालते हुए इसके प्रति सजग रहने का आह्वान किया। कार्यशाला में नशा मुक्ति अभियान से सम्बन्धित व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय में आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. कमलजीत कौर मान ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रो. मान ने समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसके दुष्परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित होने के कारण अंतरराष्ट्रीय माफियाओं द्वारा भी नशे की समस्या से त्रस्त है। नशे ने यहां के युवाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कार्यशाला के अंत में प्रो. मान ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को नशा विरोधी शपथ दिलाई। कार्यशाला में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. पूनम बजाज, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा तथा श्री योगेश शर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन महाविद्यालय में तम्बाकू एवं मद्यपान निषेध समिति प्रभारी शालिनी आल्हा द्वारा किया गया।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope