• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

6 ए छोटी व साहूवाला में विधायक जांगिड़ ने लाभार्थियों में वितरित किये गारंटी कार्ड

MLA Jangid distributed guarantee cards among the beneficiaries in 6A Chhoti and Sahuwala. - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर । सादुलशहर विधायक एडवोकेट जगदीश चंद्र जांगिड़ ने कहा कि मंहगाई राहत शिविर में प्रतिदिन हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र लोगों का पंजीयन करवा रहे हैं ताकि राजस्थान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। जांगिड सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के 6 ए छोटी व साहूवाला ग्राम पंचायत में लगे मंहगाई राहत शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंहगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें दस तरह की राहत मिल रही है। उज्जवला रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में, घरों में 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में फ्री राशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा अब 25 लाख रुपये, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा अब बढ़कर 10 लाख रुपये, 500-750 रुपये मिलने वाली वाली पेंशन अब न्यूनतम 1000 रुपये, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में पशुपालकों को 40 हजार रुपये प्रति पशु का बीमा 2 पशुओं के लिए, मनरेगा में अब 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार का लाभ तो मिल रहा है। इसके अलावा भी प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविरों का लाभ आमजन को मिल रहा है। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर पंचायत समिति प्रधान सुरेंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसका लाभ प्रदेश के लोगों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भी मिल रहा है। शिविर में विधायक जांगिड़ ने मंहगाई राहत शिविर में पंजीकृत हुए लाभार्थियों को राहत पंजीयन कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर श्रीगंगानगर एसडीएम मनोज मीणा, तहसीलदार तनवीर संधू, सरपंचगण, लालचंद मिर्जेवाला सहित क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Jangid distributed guarantee cards among the beneficiaries in 6A Chhoti and Sahuwala.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mla jangid, distributed guarantee cards, beneficiaries, 6a chhoti and sahuwala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved