|
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू, के निर्देशानुसार गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुभाष कुमार की अध्यक्षता में जिला कलैक्ट्रेट, वीसी रूम में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में एजेण्डा अनुसार प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गयी। खरीद वर्ष 2025-26 हेतु जिला श्रीगंगानगर हेतु कुल 56 खरीद केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिसमें एफसीआई के 24, तिलम संघ के 21, एनसीसीएफ के 07 एवं नैफेड के 04 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान कृषक समर्थन योजना के अंतर्गत 125 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस की घोषणा करते हुए कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2550 रूपये प्रति क्विंटल दिया जाना है।
गेहूं खरीद हेतु ऑनलाईन पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल https://food.rajasthan.gov.in पर 01 जनवरी 2025 से जारी है, जो 25 जून 2025 तक किया जा सकता है। जिले में ऑनलाईन पंजीकरण आज दिनांक तक 1557 हो चुके है। बैठक में किसानों के पंजीकरण को बढ़ाने तथा किसानों को अपना बैंक खाता जन-आधार से लिंक कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, कृषि विभाग एवं खरीद एजेंसियों को निर्देशित किया गया। समस्त उपखण्ड अधिकारियों को पटवारियों के माध्यम से गिरदावरी ऑनलाईन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बेचान के समय मूल जन आधार कार्ड एवं भू-अभिलेख/गिरदावरी (ऑनलाईन ओटोफेच) आवश्यक होंगे। ऐसे मामले जिनमें गिरदावरी ओटोफेच नहीं हो पा रही है, उनमें संबंधित पटवारी द्वारा पी-35 में प्रमाणित गिरदावरी दिये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। पंजीकरण पश्चात तुलाई दिनांक व खरीद संबंधी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर जरिये एसएमस दी जायेगी।
समस्त क्रय एजेंसियां को खरीद लक्ष्य के अनुसार पर्याप्त भण्डारण व्यवस्था बारदाना व अन्य आवश्यक प्रक्रिया परिवहन हेतु टेण्डर खरीद समय से पूर्व किये जाने तथा प्रत्येक खरीद केन्द पर क्यूआई नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। क्रय एजेंसियों को समुचित मूवमेंट प्लान तथा उठाव के समय अनुसार करवाने के लिए पाबंद किया गया, जिससे मण्डियां में भराव/जाम की स्थिति न होने पाये।
क्रय केन्द्रों पर कानून व यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस विभाग श्रीगंगानगर को निर्देशित किया गया। मण्डियों तथा समस्त खरीद केन्द्रों पर ड्रायर व मॉश्चर मीटर, क्लीनर, लाईट, छाया-पानी, विश्रामगृह, तिरपाल, सुरक्षा, सिलाई मशीन, जल निकासी, वैब कैमरा, वीडियोग्राफी की व्यवस्थाओं हेतु संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, श्रीगंगानगर को निर्देशित किया गया।
बैठक में सुश्री कविता जिला रसद अधिकारी, शंकुतला चौधरी उपखंड अधिकारी श्रीविजयनगर, सुभाष कुमार उपखण्ड अधिकारी रायसिंहनगर, श्योराम उपखण्ड अधिकारी श्रीकरणपुर, ओमपाल,महेश सैनी प्रतिनिधि, भारतीय खाद्य निगम, सुखविन्द्र सिंह, तिलमसंघ, संदीप एनसीसीएफ, भोज राजनैफेड, शिव सिंह भाटी, संयुक्त निदेशक, कृषि उपजमण्डी समिति, सतीश कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक(कृषि), तहसीलदार व मण्डी सचिव उपस्थित रहे।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope