• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आमजन को राहत देकर करें राज्य सरकार की मंशा को साकार : जिला कलक्टर

Make the intention of the state government come true by giving relief to the common people: District Collector - Sri Ganganagar News in Hindi

-चानना ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
श्रीगंगानगर।
पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चानना में रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर लोकबंधु ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं का निराकरण करें। रात्रि चौपाल के दौरान 20 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए।

चानना में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने, सिंचाई खालों का निर्माण, विधुत आपूर्ति और पेयजल पाइप लाइन बिछवाने सहित अन्य परिवाद दिए गए। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल और जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

रात्रि चौपाल में सीमाज्ञान, रास्ता विवाद और नामांतरण के प्रकरणों में कार्रवाई के लिए राजस्व अधिकारियों, सिंचाई खालों का निर्माण और सिंचाई पानी की उपलब्धता की मांग पर जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग, गांव में सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी, विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर कार्रवाई के लिए डिस्कॉम और पेयजल पाइपलाइन बिछवाने की मांग पर कार्रवाई के लिए पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
इसके बाद जिला कलक्टर ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण कर जलापूर्ति व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। रात्रि चौपाल के पश्चात जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर स्वास्थ्य विभाग योजना की ओर से रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की जानकारी भी ली।

रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ श्रीमृदुल सिंह, एसडीएम संदीप काकड़, पीडब्ल्यूडी के एसई पदम प्रकाश कोठारी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेश गुप्ता, अरविंदर सिंह, पीएचईडी एक्सईएन ग्रामीण सतीश अरोड़ा, तहसीलदार दर्शना देवी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Make the intention of the state government come true by giving relief to the common people: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri ganganagar, night chaupal, district collector, lokbandhu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved