श्रीगंगानगर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता ही स्वभाव अभियान की गंभीरता को देखते हुए इसे एक सामाजिक आंदोलन बनाकर अभियान का रूप देना है। सरकारी तंत्र के साथ-साथ आमजन की भागीदारी बहुत जरूरी है। श्रीमती सिंघवी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रही थीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंघवी ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी जिन मोहल्लों में रहते है, वहां आगे आकर सफाई व्यवस्था का जिम्मा लेवें तथा मोहल्ले वालों को साथ लेकर स्वच्छता की अलख जगाएं। उन्होंने कहा कि हमारी भावना स्वच्छता की होनी चाहिए। हमारे स्वभाव व संस्कारों में भी स्वच्छता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी राजकीय कार्यालयों व संस्थानों में सफाई भली प्रकार से की जाये और नियमित रूप से उन्हें साफ रखा जाये। समस्त अधिकारी आगामी 2 अक्टूबर से पूर्व अपने-अपने कार्यालयों में दीपावली की भांति साफ-सफाई करवायें। पुरानी फाईलों व रिकॉर्ड को व्यवस्थित करें, नाकारा सामान का नियमानुसार निस्तारण करें एवं जो नष्ट करने योग्य सामग्री है, उसका निष्पादन करें। कार्यालय के सौंदर्यकरण के लिये सभी कार्मिकों का सहयोग लिया जाये। साफ-सफाई से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। कार्यालयों, शिक्षण, चिकित्सा संस्थानों की चारदीवारी के बाहर भी घास, झाड़ियां हटाकर पौधारोपण करें। ‘‘मेरा ऑफिस-मेरा गमला‘‘ के तहत कार्यालयों में प्रत्येक कार्मिक के नाम से गमले हों तथा प्रतिदिन उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि नगरपरिषद व स्थानीय निकाय के सभी वार्डों को कलस्टर के रूप में बांटते हुए उनमें नियमित रूप से साफ-सफाई की जाये और इसकी मॉनिटरिंग के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को सुपरवाईजरी ऑफिसर के रूप में लगायें। रिको क्षेत्र में भी साफ-सफाई और सौंदर्यकरण करवाया जाये। इसके लिये उद्यमियों का सहयोग लिया जाये। जो सड़के क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें चिन्हित कर पेचवर्क के कार्य करवाये जायें। उन्होंने कहा कि वर्षा के दौरान जहां पानी एकत्रित होता है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां सीमेंट की सड़क बनाई जाये, जिससे बार-बार सड़क टूटने की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, यूआईटी व स्थानीय निकाय इस बात का ध्यान रखें कि जो सड़क निर्माण एजेंसी के गारंटी पीरियड में है, उसकी मरम्मत तत्काल उसी एजेंसी से करवाएं तथा पेचवर्क के कार्य आगामी तीन-चार दिन में प्रारम्भ हो जाने चाहिए। दीपावली से पूर्व सभी पेचवर्क के कार्य व सफाई के कार्य पूर्ण होने चाहिए। शहरों में जहां कहीं मलबा पड़ा है, उसे हटाकर उस स्थान को सुन्दर बनाया जाये।
सिंघवी ने कहा कि राईजिंग राजस्थान-2024 के तहत अधिक से अधिक उद्यमी अपने उद्योग स्थापित करें, इसके प्रयास होने चाहिए। प्रवासी भारतीयों को भी यहां उद्योग लगाने के लिये प्रेरित करें तथा उन्हें सुविधाओं की जानकारी दें। गंगानगर क्षेत्र में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट की बेहतर संभावनाएं है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को स्वच्छ व जल से नल मिले, इसके लिये लम्बित परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण करें तथा वंचित परिवारों को जल कनेक्शन दिये जायें। प्राप्त लक्ष्यों की 100 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने कहा कि जिले में जहां कहीं पेयजल पाइपलाइन लीकेज है, उन्हें चिन्हित कर आगामी दो दिवस में ठीक करने का कार्य करें। आगामी दस दिन में सभी पूर्ण पेयजल परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर तक पानी पहुंच रहा है।
बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग की प्रगति व विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा कर निर्देश दिये कि आमजन को योजना के तहत लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि सूर्य घर बिजली योजना में 78 हजार रूपये अनुदान का भी प्रावधान है। बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन कार्यों को पूर्ण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाये। लम्बित विद्युत कनेक्शन जल्द देने और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड और क्षेत्र में फोगिंग करवाई जाये। डेंगू से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त गतिविधियां की जायें। टीबी रोग की रोकथाम के लिये अधिकाधिक निक्षय मित्र बनाने के निर्देश देते हुए संभागीय आयुक्त ने गौशालाओं को मिल रहे अनुदान और पशु टीकाकरण पर चर्चा की। शिक्षण संस्थाओं में बाउण्डरी वॉल बनाने और खेल मैदान के प्रस्ताव तैयार करने के लिये शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता नरेन्द्र पाल सिंह, न्यास सचिव अशोक कुमार असीजा, आयुक्त नगरपरिषद रीना, ऋषभ जैन, सुमित्रा बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, धीरज चावला, हरीश मित्तल, विक्रम सिंह, हरपाल सिंह, अरूण कुमार शर्मा, जेपी सुथार, पन्नालाल कड़ेला, गिरजेश कांत शर्मा, शिवा चौधरी, अवधेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope