श्रीगंगानगर। सादुलशहर ब्लॉक के 51 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 762 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण और उपखण्ड अधिकारी योगेश सिंह देवल ने बताया कि यूथ चला बूथ अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाताओं के शत-प्रतिशत वोटर लिस्ट में मतदाता बनने हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर बनने के लिए वर्ष में 4 अहर्ता दिनांक घोषित की गई है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के साथ-साथ 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा भी पूर्व पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता के बाद आने वाले समय मे निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों द्वारा वोट की शक्ति, देश के विकास में मतदान का योगदान, वोटर बनने हेतू प्रेरणा/जागरूकता संबंधित पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें सभी संस्था प्रधान और स्टॉफ का योगदान सराहनीय रहा।
समुद्र में बढ़ेगी नौसेना की शक्ति, पाक की मदद कर रहा है चीन : नौसेना प्रमुख
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope