• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साधुवाली में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

Life-size statue of Dr. Bhimrao Ambedkar unveiled at Sadhuwali - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड़ ने गांव साधूवाली में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान विधायक जांगिड़ ने गांव में 44 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। जांगिड ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का भरोसा दिया। विभिन्न विकास कार्यों के तहत 9 लाख रूपये की लागत से गांव में नवनीत जांगू के घर के पास इंटरलॉक चौक व 13 लाख रूपये की लागत से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय इंटरलॉक चौक एवं सड़क का लोकार्पण किया। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र में 10 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉक चौक एवं करीब 12 लाख रूपये की लगात से बनी सर्वसमाज कल्याण भूमि में इंटरलॉक सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा वर्ग से कहा कि बाबा साहब को अपना आदर्श और प्रेरणा स्रोत मानकर उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करें। जांगिड़ ने कहा कि हम सबको मिल-जुलकर बाबा साहब के सपनों के भारत निर्माण में अपनी शिक्षा और ज्ञान रूपी सहयोग करना है।
अम्बेडकर सेवा समिति के आग्रह पर विधायक जांगिड़ ने गांव को एक अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त पुस्तकालय देने की घोषणा की। युवाओं द्वारा गांव के स्टेडियम में शैड की मांग भी की, जिस पर श्री जांगिड़ ने कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर भेजें। शेड बनवाने का पूरा प्रयास करवाया जाएगा।
इस दौरान लालचंद, जिला परिषद सदस्य सुखप्रीत सिंह धालीवाल, मंगल सिंह बसरा, सुभाष भाकर, सरपंच श्रीराम बरावड़, वार्ड पंच राजू निम्मीवाल, नरसी बाजीगर, संतोष देवी, सुषमा वर्मा, पालाराम, बृजेश कुमार (वार्ड पंच), दौलतराम निम्मीवाल, महाजन निम्मीवाल, नंदलाल नायक, धोलाराम मेघवाल, रामपाल, जवाहर निम्मीवाल, एडवोकेट अनिल घोड़ेला, सुनील बरावड़, गुरचरण सिंह, नीटू बराड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Life-size statue of Dr. Bhimrao Ambedkar unveiled at Sadhuwali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, sadulshahar mla, jagdish chandra jangid, dr bhimrao ambedkar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved