श्रीगंगानगर। जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 27 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि श्रीराम इन्टरप्राईजेज श्रीगंगानगर का 1 व 2 मई 2024 तक अनुज्ञापत्र निलम्बन के साथ-साथ 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।
इसी प्रकार सिहाग मेडिकोज गांव बुधरावाली सादुलशहर का 29 अप्रैल से 3 मई, शर्मा मैडिकल एण्ड जनरल स्टोर चक 2 एमएल नाथावाला का 1 से 3 मई 2024, न्यू लाईफ मेडिकल स्टोर 10 सरकारी का 29 अप्रैल से 5 मई, मोंगा मेडिकल स्टोर जैतसर का 1 से 3 मई, सुखमणी मैडिकोज चक 13 एलएनपी का 29 अप्रैल से 3 मई, भुल्लर मैडिकल स्टोर 11 पी पतरोड़ा 29 अप्रैल से 3 मई, सतगुरू मेडिकल स्टोर गांव 12 एच मोहलां श्रीकरणपुर का 1 मई से 10 मई, रिषभ मैडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 29 अप्रैल से 3 मई, आर.के. एण्ड कम्पनी श्रीगंगानगर का 26 अप्रैल, गिल मेडिकल स्टोर बिलोचिया श्रीविजयनगर का 29 अप्रैल से 5 मई, राज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर रत्तेवाला का 29 व 30 अप्रैल, सूड़िया मेडिकल स्टोर 6 जीबी जैतसर का 29 अप्रैल से 5 मई, डेलु मेडिकल एजेंसी सूरतगढ़ का 29 अप्रैल से 3 मई, सन्धू मेडिकल स्टोर 33 जीबी का 29 अप्रैल से 3 मई, श्रीपरमहंस मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 1 मई, बराड़ मेडिकोज श्रीकरणपुर का 1 से 15 मई, समृद्धि मार्ट श्रीगंगानगर का 1 व 2 मई, श्रीरामदेव मेडिकल स्टोर मोरजण्डखारी का 1 से 7 मई, शर्मा मेडिकल स्टोर रावलामण्डी का 6 से 10 मई, श्रीविष्णु मेडिकोज श्रीविजयनगर का 6 से 15 मई, दिक्षा मेडिकोज गांव भागसर का 6 से 8 मई, जाग्रति मेडिकल स्टोर सूरतगढ़ का 6 से 20 मई, श्रीगणपति मेडिकोज 2 एमएल नाथावाला का 6 से 12 मई, खुशी मेडिकोज श्रीगंगानगर का 1 से 7 मई, गिल मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 6 से 26 मई तथा देवेन्द्र मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 6 से 12 मई 2024 तक के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope