• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकास को लेकर कोई कमी नही छोडी : राजकुमार गौड़

Left no stone unturned regarding development: Rajkumar Gaur - Sri Ganganagar News in Hindi

-विधायक गौड़ ने किया महावीर पार्क में ओपन एयर जिम का लोकार्पण


श्रीगंगानगर।
विधायक राजकुमार गौड़ ने सोमवार को महावीर पार्क, महावीर इंटरनेशनल कॉलोनी, नजदीक वृद्धाश्रम में ओपन एयर जिम का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए गौड़ ने उपस्थितजनों से आहवान किया कि विकास कार्यों की गति को अब रुकने नहीं देना है। उन्होने कहा कि विकास का क्रम निरन्तर इसी तरह बना रहना चाहिए।

गौड ने कहा कि ओपन एयर जिम को क्षेत्रवासियों के लिए सेहत का तोहफा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर बेहद गंभीरतापूर्वक काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि जहां एक ओर गंगानगर में शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों कार्य हुए हैं, वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के बाद नर्सिंग कॉलेज की शुरूआत भी हो गई है। गौड़ ने कहा कि ओपन एयर जिम में विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता है, जिसकी सहायता से क्षेत्रवासी अपने आप को तंदुरुस्त रख सकते हैं।

उन्होने कहा कि आमजन को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर प्रारम्भ किए गए है। आमजन को इन शिविरों का लाभ लेना चाहिए। जब भी अपने वार्ड या ग्राम पंचायत में शिविर लगे तब लाभ के लिए पंजीयन अवश्य कराएं। शिविर में पंजीयन का उद्धेश्य विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे ही लाभार्थी तक पहुंचाना है। उन्होने कहा कि अपने नजदीक के शिविर ें किसी कारणवश नही पहुंचने पर आगामी दिनों में लगने वाले किसी भी शिविर में जाकर पंजीयन करवाया जा सकता है।

इस अवसर पर सरपंच सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार टाक, अनिल कुमार शर्मा, तेजप्रताप यादव, सुभाष मोयल, सूरजभान, सुभाष कुमार, सुखराम बारूपाल, सीताराम, जय सिंह, मंजू बाला, प्रमिला स्वामी, ललित किशोर चतुर्वेदी, सुल्तान सिंह बुढानिया, दिनेश टाक, सुभाष तरड, ताराचंद ढुंढाडा, निहालचंद बिश्नोई, देवेन्द्र शर्मा, ताराचंद स्वामी, राम बिहारी शर्मा, जसवीर सिंह, मनोज कुमार मोदी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Left no stone unturned regarding development: Rajkumar Gaur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar news, rajasthan news, mla rajkumar gaur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved