|
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद और रायसिंहनगर उपखंड अधिकारी गुंजन सिंह के नेतृत्व में रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खाटा जिले की चौथी चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। इस कार्य में नायब तहसीलदार की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर स्वामी और उपखंड अधिकारी गुंजन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत चिरंजीवी चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत खाटा के भारत-पाक सीमा पर स्थित चक खाटा में किया गया। ग्राम पंचायत खाटा में कुल 199 परिवार हैं। इसमें से मृतक 13, पलायन 30 हैं। शेष 156 परिवारों का बीमा करवाया गया। उन्होंने बताया कि चक खाटा में 58 परिवार चिरंजीवी योजना से जुड़ने से शेष थे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को चिरंजीवी बीमा से जोड़ने के लिए पूरी टीम के तहत ई-मित्रा द्वारा घर-घर जाकर शेष ग्रामवासियों का चिरंजीवी में बीमा पंजीयन किया गया। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। ग्राम पंचायत खाटा को चिरंजीवी घोषित करने मे सरपंच रवि पटीर, टीम का सुपरविजन कर रहे नायब तहसीलदार समेजा मनजीत सिंह संधू, पटवारी हलका, देवेंद्र सिंह बीका, भू-अभिलेख निरीक्षक बलजिंदर सिंह मान, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश, एलडीसी धनराज, कृषि सुपरवाइजर अभिमन्यु जोशी, एएनएम राजविंदर कौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलावती देवी, राकेश भादू, सुभाष, वीरेंद्र भादू, रामस्वरूप पूनिया, कालू भारी, सुभाष जांदू, मदन भारी, संदीप चाहलिया, हरीराम सहारण का योगदान रहा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला, रेलवे ने गठित की 2 सदस्यीय जांच टीम
विफलता का स्मारक कहलाएगा 2025 का "कागजी भव्य दिव्य कुंभ : अखिलेश यादव
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महाकुंभ की व्यवस्था को 'प्रेरणादायक' बताया, जानें क्या बोले नितिन गडकरी
Daily Horoscope