श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महिला मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की जाने वाली गतिविधियों में महिला मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम सम्मिलित किए जाएं। जागरूकता के लिये ईसीआई की विभिन्न एप की जानकारी व डाउनलोड करना वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम खोजना, मतदान केन्द्र की जानकारी, नवीन मतदाता पंजीकरण, नव वधू के नाम स्थानांतरण, पंजीकरण संबंधी प्रक्रिया, सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन प्रकरणों की रिपोर्टिंग, केवाईसी एप के माध्यम से उम्मीदवार के संबंध में जानकारी इत्यादि से अवगत करवाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रमों में ईवीएम वीवीपेट के उपयोग के संबंध में हेण्डस ऑन की जानकारी दी जाए। आईसीडीएस द्वारा जिला व उपखण्ड स्तर पर कार्यक्रम, राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम, नरेगा स्थल स्थानीय निकायों, एनजीओ, महिला महाविद्यालयों, महिला पुलिस थानों तथा सुरक्षा सखी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope