• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महंगाई राहत शिविरः गांव 15 एपीडी की परविन्दर कौर को मिला 6 योजनाओं का फायदा

Inflation Relief Camp: Parvinder Kaur of village 15 APD got benefit of 6 schemes - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए राहत शिविरों की श्रृंखला में नगरपालिका अनूपगढ़ के पंचायत समिति परिसर में राहत शिविर लगाया गया। शिविर में शहर और ग्रामीण नागरिक व महिलाएं निरंतर अपना पंजीयन करवाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। पंचायत समिति परिसर के शिविर में गांव 15 एपीडी निवासी परविन्दर कौर पहुंची।
परविन्दर कौर ने बताया कि मेरा पति मिस्त्री का काम करता है। बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजती हूॅ। मुझे पता लगा कि सरकार विभिन्न योजनाओं में लाभ के गारंटी कार्ड दे रही है। इसलिए शिविर में पहुंचकर मैंने पंजीयन करवाया। पंजीयन के बाद शिविर प्रभारी सरीना शर्मा ने मुझे 6 योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड दिए।
इनमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशुबीमा योजना, रोजगार गारंटी के पंजीयन कार्ड शामिल हैं। परविन्दर कौर ने राहत शिविर में विभिन्न 6 योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्राप्त कर सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दुआएं दी तथा अपने घर की ओर रवाना हुई।
मुन्नी के लिए वरदान बना शिविर, अब खुद उठा सकेगी जिम्मेदारीः
अनूपगढ़ पंचायत समिति परिसर के शिविर में आई गांव 15 एपीडी की महिला मुन्नी देवी ने बताया कि उसका पति हंसराज विशेष योग्यजन है। कार्य करने में सक्षम नहीं है। इसलिए मैं ही दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार को पाल रही हॅू। मेरे दो बच्चे है, जिनको पढ़ाई के लिये सरकारी स्कूल में भेजती हूॅ। शिविर में जनआधार से पंजीयन करवाने के बाद निशक्तजन पति हंसराज को पेंशन का लाभ मिला है। वहीं पर 100 यूनिट बिजली अनुदान, अन्नपूर्णा फूड पेकेट, नरेगा योजना, एलपीजी गैस अनुदान, कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के गारंटी कार्ड मिले हैं। इन योजनाओं का लाभ मिलने से मुझे परिवार चलाने में आसानी होगी। सरकार द्वारा दी गई यह सहायता हमारे परिवार के लिए वरदान साबित होगी।
आठ योजनाओं का लाभ लेकर खुश हुई सूबा देवीः
पंचायत समिति श्रीगंगानगर के शिविर में सूबा देवी को 8 योजनाओं में लाभ प्रदान किया गया। सूबा देवी कैम्प में पहुंची। जहां पंजीकरण के पश्चात् उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। सूबा बाई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में बहुत ही सरल तरीके से विभिन्न योजनाओं में कम दस्तावेजों के साथ पंजीकरण किया जा रहा है। कैम्प में आकर ऐसा लगा जैसे स्वयं सरकार हमारे दुःखों को सुनकर उनका निराकरण करने हमारे द्वार आई है। सूबा देवी को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु योजना में लाभ मिला।
गुरजंट सिंह को मिला खुशियों का खजानाः
श्रीगंगानगर पंचायत समिति के कैम्प में बुजुर्ग गुरजंट सिंह को 8 योजनाओं में लाभ मिला तो उसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। गुरजंट सिंह को कैम्प प्रभारी द्वारा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभों से अवगत कराया गया। यह सुनकर गुरजंट ने कहा मुझे तो खुशियों का खजाना मिल गया। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ मिला है, मानो सरकार का साथ मिल गया है।
उन्होंने कहा कि अब तो हमारे परिवार का पालन-पोषण भी अच्छे से कर सकेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और शहरी मनरेगा का लाभ मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Inflation Relief Camp: Parvinder Kaur of village 15 APD got benefit of 6 schemes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shri ganga nagar, relief camp, panchayat samiti, municipality anupgarh, city, rural citizens, women, schemes, registration, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved