जयपुर/ श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल ने बुधवार को आदर्श विद्यालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों, जनता जल योजना इत्यादि का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने 17 एसटीबी पालीवाला में आदर्श विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दसवीं के बच्चों को गणित पढ़ाई और सवाल भी पूछे। ज्यादातर बच्चों ने सवालों के सही जवाब दिए। अग्रवाल ने स्कूल प्रिंसिपल से विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तक की स्थिति, छात्रवृत्ति समय पर मिलने इत्यादि की जानकारी ली और बच्चों को छात्रवृत्ति देने में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कूल निरीक्षण के बाद 17 एसटीबी पालीवाला में ही अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए तीन आवासों का निरीक्षण किया। इसके बाद सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत भगवानगढ़ के 22 एलजीडब्ल्यू में जनता जल योजना के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण कर वहां पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान बिजली का बिल ज्यादा आने की बात सामने आने पर अग्रवाल ने बिजली का लोड चौक करवाकर वहां कंडेसर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद भगवानगढ़ के अटल सेवा केन्द्र में सरपंच गुरसेवक सिंह से समस्याएं जानीं। साथ ही मनरेगा के जरिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सरपंच ने ग्राम पंचायत में खाळे और डिग्गी के कार्यों की आवश्यकता जताई।
भगवानगढ़ के बाद जिला प्रभारी सचिव ने सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ताखरांवाली में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत करवाए गए जोहड़ सुदृढ़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अटल सेवा केन्द्र ताखरांवाली में बीडीओ जगवीर सिंह से ग्राम पंचायत में करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव के साथ जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागोंं के अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
आगे तस्वीरों में देखें...
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope