• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मिली सौगातें : किसान सम्मान निधि राशि हस्तांतरण के साथ पशुपालकों को मिला लाभ

Gifts received at the state level farmers conference: Animal keepers got benefits with the transfer of Kisan Samman Nidhi amount - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में किया गया। अजमेर जिले के कायड़ में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानों एवं पशुपालकों को वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।

इस अवसर पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने कहा कि राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां तो अभी शुरुआत है। आगामी 5 वर्षों में इतने कार्य करवाए जाएंगे, जिससे राजस्थान अग्रणी राज्यों की पंक्ति में गिना जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में किसानों को संबल प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री सम्मान निधि की द्वितीय किस्त के रूप में 1000 रूपये की राशि किसानों को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।

कार्यक्रम के दौरान श्रीगंगानगर जिले में कृषि विभाग द्वारा 135 डिग्गी, 166 तारबंदी, 32 फार्म पौंड, 62 कृषि यंत्र, कृषि विषय में अध्यनरत 320 छात्राओं को अनुदान के रूप में कुल 587.50 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में जमा करवाए गए। उद्यान विभाग विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्प्रिकलर एवं सोलर पम्प लगवाने वाले 973 लाभार्थियों के खाते में 150.44 लाख रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से जमा करवाई गई। सहकारिता विभाग द्वारा गोपालन क्रेडिट योजना अंतर्गत 866 किसानों को 696.73 लाख ब्याज मुक्त ऋण, ग्राम सेवा सहकारी समितियांं पर भंडारण क्षमता बढ़ाने हेतु 18 ग्राम सेवा सहकारी समितियां को 140 लाख रूपये की पहली किश्त का भुगतान किया गया। श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा सरस स्वरोजगार योजना 2024 के तहत दो लाभार्थियों को बूथ आवंटन किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना एवं ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत राज्य में 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव श्री राजेश यादव, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री सुभाष कुमार, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. सतीश कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. नरेश गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन श्री एसएस भाटी, श्री सतपाल कासनिया द्वारा डिग्गी, फव्वारा, सोलर, गौपालन क्रेडिट योजना, सरस बूथ आवंटन एवं गोदाम निर्माण करने वाले जिले के 14 लाभार्थी कृषकों को मौके पर सम्मानित किया गया। सहायक निदेशक कृषि श्रीमती कविता स्वामी द्वारा आयोजित कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। सहायक निदेशक श्री सुरजीत कुमार द्वारा कृषि यंत्रों की कार्यप्रणाली और विभाग द्वारा देय अनुदान की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री संजय गर्ग, श्री धीरज चावला, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री गुरदीप चावला, श्री विजय कुमार, श्री केशव कालीराणा सहित अन्य मौजूद रहे। उपनिदेशक कृषि श्रीमती प्रीति गर्ग और श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मंच संचालन करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gifts received at the state level farmers conference: Animal keepers got benefits with the transfer of Kisan Samman Nidhi amount
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gifts, received, conference, animal, keepers, kisan, samman, nidhi, amount, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved