• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रीगंगानगर : राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में करवाएं अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन

Get maximum registration done in Rajiv Gandhi Urban Olympic Games - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को श्रीगंगानगर नगर परिषद और जिले की सभी नगर पालिकाओं के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजन, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई योजना और राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



बैठक में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करने के पश्चात जिला कलक्टर ने स्थानीय क्षेत्र विकास से संबंधित कार्य करवाए जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि सरकारी भवन, डिवाइडर, पार्क और सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित करते हुए सौंदर्यकरण के कार्य करवाए जाएं। प्रत्येक कार्य का विवरण भी संधारित किया जाए। फुटपाथ, डिवाइडर, सड़क, चार दिवारी, आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी स्कूल, नाला-नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग आदि कार्य भी किए जा सकते हैं। खेल मैदानों को चिन्हित कर विकसित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पुराने कार्याे को जल्द पूर्ण करवाते हुए नए कार्यों को भी शुरू किया जाए।


नगरपालिका के अधिकारियों से शहरी रोजगार योजना में हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि योजना हेतु पूर्व में जारी वर्क प्लान के संशोधित प्रस्ताव और आगामी वर्ष के वर्क प्लान के अनुसार कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा और आवेदन के विरुद्ध ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों से संपर्क कर ऋण के लिए आवेदन करने वालों को अतिशीघ्र ऋण दिलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


इंदिरा आवास योजना के तहत संचालित रसोइयों के एक्सटेंशन प्लान और प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने 26 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक टीमों और खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि खेल आयोजन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। जिला कलक्टर ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर), फुटबॉल (बालक वर्ग) और बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) की प्रतियोगिताएं होंगी। नगर पालिका और नगरपरिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिता 26 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक होंगी। उन्होंने अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके लिए इच्छुक राज ओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

खिलाड़ी द्वारा जनाधार की प्रविष्टि, रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी, जिला, वार्ड और खेल का चयन करने के बाद इसे सबमिट करना होगा। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में वार्डों के क्लस्टर बनाकर यूनिट तय करते हुए इनके नियंत्राण अधिकारी नियुक्त करें। खेल मैदान चिन्हीकरण, खेल उपकरण क्रय तथा खेल पोशाकों का वितरण सहित आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सतर्कता श्री उम्मेद सिंह रतनू, नगर परिषद आयुक्त श्री कपिल यादव, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Get maximum registration done in Rajiv Gandhi Urban Olympic Games
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajivgandhiurban, olympicgames, shriganganagar, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved