#Sadulshahar श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड ने कहा कि उनकी मंशा है कि सादुलशहर कस्बे को शहर का रूप दिया जाए। जिले एवं संभाग स्तर की सुविधाएं सादुलशहर स्तर पर ही आमजन को मिले। श्री जांगिड सोमवार को प्रातः 11 बजे दस लाख की लागत से बनने वाले लिटिगेशन शेड के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
#BarAssociation, #advocates #Sriganganagar
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह कर एडीजे न्यायालय की स्थापना करवाकर शुरू करवाया, ताकि पक्षकारों को श्रीगंगानगर नहीं जाना पडे। इससे पक्षकारों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी फायदा मिला है। श्री जांगिड ने कहा कि पीडित को न्याय शीघ्रता से मिले। इसी कडी में डीटीओ कार्यालय, उप जिला अस्पताल स्वीकृत करवाने के बाद अब भव्य भवन का निर्माण भी करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि लिटिगेशन शेड के लिए विधायक कोटे से दस लाख रूपए स्वीकृत करवाए गए हैं तथा आवश्यकता पडने पर और राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी कि सभी अधिवक्ताओं को बैठने और काम करने के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध हो।
एसीजेएम रेणु सिंगला ने कहा कि बार-बैच एवं कार्यपालिका मिलकर कार्य करे तो विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। एसडीएम योगेश सिंह देवल ने कहा कि विधायक द्वारा सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गाे को लाभान्वित करने के प्रयास काबिले तारिफ है। तहसीलदार पूनम कंवर ने कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा की जा रही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र खीचड ने विधायक श्री जगदीश चंद्र के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि विधायक जांगिड ने ऐसे ही अनगिनत कार्य करवाए हैं, जो आमजन को दिख भी रहे हैं और लाभ भी मिल रहा है।
अधिवक्ताओं ने मांग की है कि सादुलशहर में एमजेएम कोर्ट एवं राजस्व अपील अधिकारी की कैंप कोर्ट की स्वीकृति दिलाई जाये। बहरामपुराबोदला के सरपंच एडवोकेट प्रमेंद्र खीचड, बार संघ के अध्यक्ष कुंदनलाल चुघ, मीडिया प्रभारी धर्मेद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिलदेव पारीक, राधेश्याम जोशी, संतराम वर्मा, राजेश स्याग, कंचन सेतिया, अभियोजन अधिकारी आयाज मोहम्मद ने भी विचार रखे और एडीजे कोर्ट स्थापित करवाने, शेड के लिए विधायक कोटे से दस लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाने पर विधायक श्री जगदीशचंद्र जांगिड का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
एडवोकेट रविंद्र मोदी ने संचालन किया। इस दौरान मणिराम जालप, दर्शन सिंह बराड, लक्ष्मीनारायण सहगल, लाभ सिंह सौलंकी, मेजर सिंह, बृज चौहान, कृष्ण जालप, रवि गोयल, अनिल शर्मा, छिन्द्रपाल चावला, एडवोकेट विजयपाल बिश्नोई, अमित चावला, राजेंद्र डाल, कृपाल सिंह सहित अधिवक्ता मौजूद थे। (फोटो)----------
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope