श्रीगंगानगर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलोअप शिविर 26 फरवरी से प्रारम्भ हो गए हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर 6 मार्च को पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 3 वाई, 4 जैड, साधुवाली के लिये कैम्प 3 वाई में तथा ग्राम पंचायत नेतेवाला, 18 एमएल के लिये कैम्प नेतेवाला में आयोजित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत राजियासर स्टेशन, उदयपुर गोदारन, मालेर, मोकलसर लिये कैम्प राजियासर स्टेशन में आयोजित होगा।
पंचायत समिति श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 2 एमएम धरीगांवाली, अरायण, 10 ओ के लिये कैम्प अरायण में आयोजित होगा।
सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 15 एसपीएम, डूंगरसिंहपुरा, तांखरावाली के लिये कैम्प डूंगरसिंहपुरा में आयोजित होगा। इसी तरह पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत तामकोट, फकीरवाली, 3 आरबीए के लिये कैम्प तामकोट में आयोजित होगा।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope