श्रीगंगानगर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलोअप शिविर 26 फरवरी से प्रारम्भ हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर 7 मार्च को पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत जोधेवाला, 13 जी छोटी, 27 जीजी के लिए कैम्प 27 जीजी में तथा ग्राम पंचायत 8 एचएच, 9 एमएल के लिए कैम्प 9 एमएल में आयोजित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत करडू, सिंगरासर, देईदासपुरा, ठुकराना के लिए कैम्प करडू में आयोजित होगा। पंचायत समिति श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 27 एफ कमीनपुरा, फूसेवाला, 25 एफ गुलाबेवाला के लिए कैम्प कमीनपुरा में आयोजित होगा।
सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रोटांवाली, सरदारपुराजीवन, पन्नीवाली के लिए कैम्प सरदारपुराजीवन में आयोजित होगा। इसी तरह पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत डेलवां, 7 डीडी, 23 बीबी के लिए कैम्प डेलवां में आयोजित होगा।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope