श्रीगंगानगर। रेगुलेशन कमेटी की बैठक में उस समय अजीब स्थिति बन गई, जब एसई अरुण कुमार सिडाना सहित सभी अधिकारी एवं कमेटी सदस्य किसान बैठक छोड़कर बाहर आ गए। हुआ यूं कि बुधवार को बीबी नहर के कुछ किसान करणी जी से पहले बीबी नहर में पानी छोड़ने के लिए अड़ गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोप है कि एक किसान ने मेज पर मुक्का मारते हुए बीबी नहर में पानी पहले छोड़ने की जिद्द की। इस पर रेगुलेशन कमेटी के सभी सदस्य और अधिकारी बाहर आ गए। इसके बाद काफी देर तक मशक्कत हुई। अंतत: किसान को रेगुलेशन कमेटी के निर्णय को मानना पड़ा। बैठक में हुए निर्णयानुसार एच नहर अपने निर्धारित समय 30 जनवरी को सुबह 6 बजे खुलेगी। करणी जी नहर इसी दिन पानी की उपलब्धता के आधार पर शाम 6 बजे खुलेगी।
बैठक में गंगनहर परियोजना के अध्यक्ष समीरसिंह, एक्सईएन रेगुलेशन सुरेश सुथार, एक्सईएन नॉर्थ धीरज चावला, एईएन हिमांश शर्मा, किसान समिति सदस्य तेजकुमार, महावीर गोदारा, तरसेम सिंह, परविंद्रसिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुलदीप इंदौरा ने अनूपगढ़ क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि पर चिंता जताते हुए सरकार से सर्वे करवाने की मांग की है। इंदौरा ने कहा है कि किसानों के खेतों में चना, सरसों, की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। नुकसान की मुआवजे के जरिए भरपाई की जाए।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope