श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा परिवर्तित बजट 2024-25 में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए श्रीगंगानगर लोकसभा के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करने पर भाजपा नेत्री, अनूपगढ़ नगर परिषद सभापति एवं लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका मेघवाल ने मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार का आभार जताया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रियंका मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने लीनियर एक्सीलेटर की नवीनतम तकनीक वाले कैंसर अस्पताल को मंजूरी, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ के भाखड़ा एवं गंगनहर परियोजना में आने वाले शेष खालों के निर्माण कार्य के लिए 50 करोड रुपए, श्रीगंगानगर-हिंदुमलकोट सड़क के चौड़ाइकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 4.31 करोड रुपए, उपखंड कार्यालय विजयनगर में मीटिंग हॉल एवं रिकॉर्ड रूम सुविधा संबंधित कार्य करवाने, सीएचसी समेजा कोठी में ओपीडी रूम एवं लैब इत्यादि की मरम्मत करवाने तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायसिंहनगर में एक्स रे मशीन स्थापित करने और लैब निर्माण कार्य करने की घोषणा भी की गई। इन सभी घोषणाओं से श्रीगंगानगर लोकसभा में भरपूर विकास होगा और आमजन को राहत मिलेगी।
तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी होने की पुष्टि, एनडीडीबी की रिपोर्ट में खुलासा
हिंद महासागर है संवेदनशील क्षेत्र, नौसेना की भूमिका महत्वपूर्ण : राजनाथ सिंह
दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
Daily Horoscope