• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उपखंड स्तर पर सुनिश्चित करें बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता : लोकबंधु

Ensure availability of electricity, water, health services at subdivision level: Lokbandhu - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों में अपेक्षित कार्रवाई के साथ-साथ उपखंड स्तर पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के साथ-साथ आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार होनी चाहिए। पुलिस, स्वास्थ्य और औषधि नियंत्रक विभाग संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई करते हुए नशे के प्रसार पर रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं और आमजन को जागरूक करने के लिए जिले के सभी स्कूलों, कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाये जाएं। अभियान से संबंधित विभाग जिला प्रशासन द्वारा उन्हें दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण करें ताकि नशा रूपी बुराई को समाप्त किया जा सके।
वीसी में उपखंड स्तरीय अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों में अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। इसके तहत उपखंड क्षेत्र के अधिकारी नियमित रूप से विद्युत, जलदाय विभाग और चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करें। निरीक्षण में कमियां मिलने पर आवश्यक सुधार किए जाएं और बिजली, पानी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति आमजन तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन वीरेंद्र सिंह चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, सुमित्रा बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, डॉ. बलदेव चौहान, अशोक मित्तल, विक्रम सिंह शेखावत, डॉ. करण आर्य, विजय कुमार, पन्नालाल कड़ेला सहित अन्य मौजूद रहे जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम जुड़े रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ensure availability of electricity, water, health services at subdivision level: Lokbandhu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri ganganagar, district level committee, drug-free campaign, video conferencing, district collector, ias lok bandhu, instructions, electricity availability, water availability, health services, subdivision level, revenue cases, court actions, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved