|
श्रीगंगानगर। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों में अपेक्षित कार्रवाई के साथ-साथ उपखंड स्तर पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीसी में उपखंड स्तरीय अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों में अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। इसके तहत उपखंड क्षेत्र के अधिकारी नियमित रूप से विद्युत, जलदाय विभाग और चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करें। निरीक्षण में कमियां मिलने पर आवश्यक सुधार किए जाएं और बिजली, पानी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति आमजन तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन वीरेंद्र सिंह चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, सुमित्रा बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, डॉ. बलदेव चौहान, अशोक मित्तल, विक्रम सिंह शेखावत, डॉ. करण आर्य, विजय कुमार, पन्नालाल कड़ेला सहित अन्य मौजूद रहे जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम जुड़े रहे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope