श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नियमित रूप से प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादियों को राहत दी जाए। दीपावली पर्व के मद्देनजर बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और दमकल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में उन्होंने कहा कि सीएमओ, वीआईपी लेवल, जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के प्रकरणों में समस्त विभागीय अधिकारी जल्द कार्यवाही करें। लम्बित प्रकरणों का जल्द निस्तारण कर परिवादी को राहत दें। निस्तारण के पश्चात परिवादियों से संपर्क कर अधिकारी यह भी सत्यापित करें कि उन्हें राहत मिल गई है। दिशा की आगामी बैठक से पूर्व पिछली बैठक की पालना रिपोर्ट संबंधित विभाग द्वारा भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया।
दीपावली पर्व के मद्देनजर बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, दमकल सहित अन्य व्यवस्थाएं समुचित करने और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि घरों का सर्वे कर फोगिंग करवाई जाये ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ राजकीय कार्यालयों में भी मच्छरों की रोकथाम के लिये गंभीर कार्यवाही की जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत विभागों को दिए गए कार्यों और गतिविधियों को समुचित रूप से करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाए। साथ ही शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के पश्चात नियमित रूप से नशा मुक्ति शपथ दिलाई जाए। नो बैग डे के अवसर पर बाल सभा में नशे के विषय पर भाषण, निबंध, चित्रकला, विचार गोष्ठी, चर्चा-परिचर्चा, संगोष्ठी सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और करियर काउंसलिंग सेंटर्स पर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने वाले वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओं को अपने परिवार और अभिभावकों को नशा नहीं करने एवं नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने सहित अन्य गतिविधियां की जाएं। कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी में भी जागरूकता एवं नशा मुक्ति शपथ का नियमित रूप से आयोजन करवाया जाए। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, राजकीय कार्यालयों और चिकित्सालयों में नशा मुक्ति जागरूकता वॉल तैयार करवाई जाए।
बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी जल्द कार्य पूर्ण करें। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और रोड लाईट रिपेयरिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर विकास न्यास क्षेत्र में सड़कों की पर्याप्त साफ-सफाई नियमित करवाई जाए।
कोटपा एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्रवाई करने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहरी मनरेगा के तहत डिवाइडर और वॉल पेंटिंग के साथ-साथ सफाई करवाई जाए। नगर परिषद को कचरा संग्रहण के लिए समस्त ऑटो टिपर शुरू करने के निर्देश दिए गए। एसटीपी संचालन, कचरा निस्तारण, सड़क निर्धारण, चौक सौन्दर्यकरण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने नगर परिषद और नगर विकास न्यास को निर्देशित किया।
बैठक में जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार, एसई पीएचईडी विजय शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला, दिलीप सिंह राठौड़, डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. करण आर्य, राकेश अरोड़ा, सुमित्रा बिश्नोई, जेपी सुथार, अरूण कुमार शर्मा, गिरजेशकान्त शर्मा, डॉ. नरेश गुप्ता, हरीश मित्तल, डॉ. सतीश शर्मा, सुखमन सिंह जोहल, अरविन्दर सिंह, विक्रम सिंह, विजय कुमार, केशव कालीराणा, जयप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र बिश्नोई, अशोक मित्तल अन्य मौजूद रहे।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope