श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 के लिये 5 जनवरी 2024 को होने वाले मतदान से पूर्व व मतदान की तैयारियों की समीक्षा सामान्य पर्यवेक्षक सी सुर्दशन रेड्डी (आईएएस) व पुलिस पर्यवेक्षक बात्तुला गंगाधर (आईपीएस) ने की। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप व पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने चुनाव से संबंधित जानकारियां दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलेक्ट्रेट सभाहॉल में गुरूवार को आयोजित बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक ने चुनाव को लेकर मतदान दलों को प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैम्प, वॉलरेबल पॉकेट, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। ईवीएम व वीवीपेट की तैयारी, कमीशनिंग कार्य, होम वोटिंग, चुनाव सामग्री की तैयारी, स्ट्रॉंग रूम पर मॉडल मतदान केन्द्रों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव के लिये मतदाता सूची की तैयारी के साथ-साथ मतदाता पहचान पत्रों का 100 प्रतिशत वितरण हो चुका है। चुनाव सामग्री के बैग भी तैयार किये गये है। मतदान दलों को 22 व 23 दिसम्बर 2023 को रिफ्रेशर प्रशिक्षण तथा 4 जनवरी 2024 को अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को जिला मुख्यालय से रवानगी दी जायेगी तथा मतदान के पश्चात ईवीएम व चुनाव सामग्री जिला मुख्यालय पर जमा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिये 249 मतदान केन्द्रों के लिये ईवीएम का 20 प्रतिशत तथा वीवीपेट का 30 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है। होम वोटिंग के लिये 80 वर्ष से अधिक आयु के 298 तथा 120 विशेष योग्यजन चिन्हित किये गये हैं, जिन्हें 25 से 29 दिसम्बर तक प्रथम चरण में तथा 30 व 31 दिसम्बर को द्वितीय चरण की वोटिंग करवाई जायेगी। उन्होंने डाक मतपत्र से संबंधित, सी-विजिल व जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों व उनका निस्तारण करने की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करणपुर चुनाव के लिये एक बूथ महिलाओं द्वारा संचालित, एक युथ द्वारा तथा एक मतदान केन्द्र विशेष योग्यजन कार्मिकों द्वारा संचालित होगा। मतदान केन्द्र पर हेल्प डेस्क की सुविधा होगी तथा वॉलिंटियर भी लगाये जायेंगे। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 225 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि करणपुर विधानसभा चुनाव के लिये एफएसटी व एसएसटी कार्यशील है तथा सीजर की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। अंतर्राज्जीय सीमा पर भी विशेष चौपसी बरती जा रही है। वॉलरेबल पॉकेट में जिला निर्वाचन अधिकारी और स्वयं ने दौरा कर आमजन को निर्भिक होकर मतदान करने को कहा है। मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस के जवान व होमगार्ड पर्याप्त मात्रा में लगाये जायेंगे तथा मोबाइल गश्ती दल भी निरन्तर मतदान केन्द्रों का दौरा करेंगे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद जाखड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता हरीसिंह मीणा, शुगरमिल के महाप्रबंधक भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, आयुक्त नगरपरिषद यशपाल आहूजा, आबकारी अधिकारी रीना छिम्पा, आरओ करणपुर सुभाष चन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, सहायक निदेशक जनसंपर्क अनिल कुमार शाक्य, एमसीएमसी एण्ड मीडिया सेन्टर के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित, पर्यवेक्षक लाईजनिंग अधिकारी रमेश मदान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope