• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुजुर्ग और विशेष योग्यजन मतदाताओं ने किया घर पर मतदान

Elderly and specially abled voters voted at home - Sri Ganganagar News in Hindi

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया होम वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण श्रीगंगानगर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। जिले में बुधवार को दूसरे दिन भी पात्र मतदाताओं ने घर पर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव चमारखेडा में पात्र मतदाता के घर होम वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन कार्यो से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा विशेष योग्यजन मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन करने वाले मतदाताओं के घर जाकर विशेष मतदान दल पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिये मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई। रायसिंहनगर विधानसभा में बूथ संख्या 229 के श्रीबिजयनगर निवासी विशेष योग्यजन मतदाता विद्यादेवी (आयु 30 वर्ष) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी विधानसभा क्षेत्र के गांव 21 पीटीडी निवासी विशेष योग्यजन मतदाता हरबंस सिंह (आयु 52 वर्ष), बूथ संख्या 228 के श्रीबिजयनगर निवासी 88 वर्षीय बसुराम, बूथ संख्या 256 के गांव 23 एसडी निवासी 82 वर्षीय सोनाराम, बूथ संख्या 29 के गांव 60 आरबी निवासी 87 वर्षीय सीमा देवी, अनूपगढ विधानसभा के गांव 13 डीओएल-ए के बूथ संख्या 59 की 91 वर्षीय मंजुरा देवी ने घर पर ही होम वोटिंग सुविधा के जरिये मतदान की गोपनीयता बनाये रखते हुए मतदान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Elderly and specially abled voters voted at home
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, rajasthan assembly general election, senior voter, election commission of india, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved