श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता और विधायक राजकुमार गौड़ की मौजूदगी में शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद, नगर विकास न्यास, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जिला कलक्टर ने प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान अधिकाधिक पट्टे बनाते हुए आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक गौड ने अग्रसेन नगर प्रथम और द्वितीय, देव नगर, आजाद नगर, करनपुर रोड और कॉमर्शियल सहित अन्य क्षेत्रों में पट्टे बनाने के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि डीएलबी की ओर से आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इसलिए अभियान के दौरान अधिकाधिक पट्टे बनाए जाएं ताकि आमजन को राहत मिल सके। बैठक में सीवरेज संबंधी कार्य पर भी चर्चा करते हुए विधायक गौड़ और जिला कलक्टर ने संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पट्टे बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इनकी पालना में एम्पावर्ड कमेटी की बैठक कर अभियान के दौरान अधिक से अधिक पट्टे बनाते हुए आमजन को दिए जाएं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जो पट्टे बन रहे हैं, उन्हें बनाया जाए।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति करुणा चांडक, यूआईटी सचिव मुकेश बारेठ, अशोक चांडक, नगर परिषद आयुक्त विश्वास गोदारा, अंजली शर्मा और एलएनटी के अधिकारी सहित मौजूद रहे।
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope