• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑपरेशन सीमा के तहत नाटक मंचन से किया युवाओं को बॉर्डर सुरक्षा और नशे के प्रति जागरूक

Drama staging under Operation Seema made youth aware of border security and drugs - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत ख़यालीवाला में शनिवार को जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान ‘‘ऑपरेशन सीमा’’ (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के तहत जिला कलक्टर सौरभ स्वामी और एसपी परिस देशमुख के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से एनएपीडीडीआर के अंतर्गत रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप द्वारा नाटक मंचन के माध्यम से आमजन को नशे और बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर स्वामी ने ऑपरेशन सीमा के तहत संयुक्त जनजागृति कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिये युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महंगाई राहत कैम्प का अधिकाधिक लाभ लेने के लिये प्रेरित किया।
ज़िला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने ग्रामीणों और नौजवानों से नशे से दूर रहने तथा बॉर्डर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ रुपयों के लिए अपना ईमान दुश्मनों को न बेचें। दुश्मनों की खबर और नशे के तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को देवें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके। देशमुख ने ग्रामीणों से सीमा क्षेत्र में ड्रोन, संदिग्ध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने की अपील भी की।
‘‘ऑपरेशन सीमा’’ के नोडल अधिकारी एएसपी जयसिंह तंवर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत रंगमंच के जरिये युवाओं को नशे के खिलाफ और सीमा पर होने वाले संदिग्ध गतिविधियों के लिए ग्रामीणों को जागृत किया जा रहा है। रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप के कलाकार विक्रम ज्याणी, सहीराम, लक्ष्या ज्याणी द्वारा नशे के खिलाफ आधारित पंजाबी नाटक ‘‘अर्थिया उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो’’ दिखाया। नाटक के शुरू होते ही दर्शकों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए। नाटक के जरिए नशे के दुष्प्रभाव को और नशे के कारणों को समझा। फिर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दिखाया कि एक तरफ़ बॉर्डर की रक्षा जवान कर रहा है, दूसरी बॉर्डर पर बसे गांव के नौजवान नशे के लिये देश की सुरक्षा खतरे में डाल रहे हैं। जिन नौजवानों को देश के खिलाड़ी व रक्षक होना चाहिए, वे नशेड़ी बन रहे हैं। जिस प्रकार से हर दिन नौजवान नशे की तरफ बढ़ रहा है, दुश्मन देश हमें नुक़सान पहुँचा रहे है। अगर हम नहीं समझे तो ना परिवार बचेंगे, ना देश बचेगा। नशा करने वाला नशेड़ी सिर्फ खुद ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के ख़ात्मे का कारण बनता है।

इस अवसर पर रायसिंहनगर एसडीएम (आईएएस) प्रतीक जुईकर, एएसपी बनवारी लाल मीणा, पवन कुमार बीएसएफ़ कंपनी कमांडेंट, गांधी दर्शन समिति के मनीष शर्मा, धर्मवीर कटेवा, श्रीकरणपुर सीईओ विक्की नागपाल, एएसपी जयसिंह तवर, थाना गजसिंहपुर के एसएचओ सुरेश मजोका सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन श्याम वर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Drama staging under Operation Seema made youth aware of border security and drugs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, raisinghnagar, district administration, district police administration, operation seema, district collector, saurabh swamy, sp, parish deshmukh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved