श्रीगंगानगर। गंगनहर प्रणाली की जिला जल वितरण समिति जिला स्तरीय रेगुलेशन कमेटी की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में जल संसाधन वृत श्रीगंगानगर के एसई धीरज चावला ने एजेण्डा के बारे में सदन को अवगत करवाया गया कि प्रतिवर्ष भाखडा ब्यास प्रबन्धन मण्डल द्वारा 21 सितम्बर को पानी की उपलब्धता के आधार पर डिप्लीशन अवधि का शेयर निर्धारित किया जाता है। इस वर्ष 21 सितम्बर 2024 से 20 मई 2025 तक गंगनहर प्रणाली हेतु पानी का शेयर 3,46,400 क्यूसेक डेज आवंटित हुआ है। बैठक में इस आवंटित क्यूसेज डेज का दस दिवसीय विभाजन के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसके साथ ही श्री चावला द्वारा वर्तमान में बांधों में पानी की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। विस्तृत विचार-विमर्श करने के उपरान्त सर्वसम्मति की राय से दस दिवसीय विभाजन का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बीकानेर कैनाल की साफ-सफाई के सम्बन्ध में पंजाब राज्य को बजट उपलब्ध करवाने की जानकारी मांगने पर अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि पंजाब राज्य को बीकानेर कैनाल की साफ-सफाई, मरम्मत आदि कार्यों हेतु 80 लाख रुपये स्थानांतरित किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त और अधिक बजट की आवश्यकता होने पर उन्हें इसकी डिमाण्ड भिजवाने हेतु कहा गया है। इसके अलावा पंजाब एवं राजस्थान सिंचाई अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण करने के उपरांत कार्य करने के निर्देशों की पालना में आगामी सप्ताह में अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन गंगनहर रेग्युलेशन खण्ड, श्रीगंगानगर को पंजाब सिंचाई अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर करवाये जाने वाले कार्यों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि बैठक में जो भी तय किया जाये, वह उपस्थित सदस्यों से विचार-विमर्श कर सहमति उपरांत ही किया जाये ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या ना आये एवं पारदर्शिता बनी रहे। उपस्थित सदस्यों द्वारा कहा गया कि यदि पंजाब द्वारा बीकानेर कैनाल में सफाई/रिपेयर के नाम पर बंदी ली जाती है और सफाई, रिपेयर नहीं की जाती है तो फिर बंदी ना ली जाये। इस पर अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा सहमति व्यक्त की गई। सदस्यों द्वारा बीकानेर कैनाल में पानी चोरी का मुद्दा उठाये जाने पर जिला कलक्टर द्वारा बताया गया कि इस सम्बन्ध में पंजाब के फाजिल्का जिले के जिला कलक्टर से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
सांसद कुलदीप इंदौरा ने पंजाब राज्य के सिंचाई अधिकारियों द्वारा बीकानेर कैनाल में करवाये जाने वाले कार्यों के साथ में इसके पडों को भी सुदृढ़ किये जाने की मांग की। बिहाणी द्वारा बंदी में पीने के पानी की समस्या आने के बारे में अवगत कराने पर अधीक्षण अभियंता द्वारा बंदी से पूर्व इस सम्बन्ध में बैठक आयोजन की जानकारी दी गई। बिहाणी ने सुझाव दिया गया कि गंगकैनाल की प्रत्येक मुख्य वितरिका की एक समन्वयक कमेटी बनाई जाये। इससे नहरों से सम्बन्धित कम समस्यायें आयेंगी।
श्रीकरणपुर विधायक प्रतिनिधि सतविन्द्रपाल सिंह ने पानी के लिए अलग से पुलिस थाना खोले जाने के सम्बन्ध में कहा। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर द्वारा अधीक्षण अभियंता को पूर्व में भिजवाये गये प्रस्ताव की निरन्तरता में दोबारा प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। पानी चोरी करने वाले के विरूद्ध कोई कार्यवाही ना होने पर जिला कलक्टर द्वारा अधीक्षण अभियंता को इसकी मोनेटरिंग करने के लिए निर्देशित किया तथा बिहाणी द्वारा भी पानी चोरी के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में राय व्यक्त की।
रायसिंहनगर विधायक सोहन नायक द्वारा जिन मोघों एवं गन्ना पाईपों पर न्यायालय का स्थगन है, उन पर विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है, की जानकारी मांगने पर अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में राजकीय अधिवक्ता से अधिशाषी अभियंताओं द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है एवं उनके निर्देशानुसार एक प्रकृति वाले प्रकरणों को इकट्ठा कर संयुक्त रूप से पैरवी करने की कार्यवाही की जा रही है।
किसान संघर्ष समिति प्रतिनिधि मनजीत सिंह द्वारा सुझाव दिया गया कि छोटी नहरों की साफ-सफाई का कार्य जल उपयोक्ता संगमों के पास बजट का अभाव होने के कारण करवाने में कठिनाई आती है। इस कार्य को नरेगा के अन्तर्गत करवाया जाये, जिसमें कार्यकारी एजेन्सी जल उपयोक्ता संगम को बनाया जाये। इस पर जिला कलक्टर द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को इस सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सदस्यों द्वारा नहरों के पडों पर अतिक्रमण किये जाने का मुद्दा उठाने पर जिला कलक्टर द्वारा अधीक्षण अभियंता को इस सम्बन्ध में जांच कराने के लिए निर्देशित किया।
नायक द्वारा जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों द्वारा जानबूझकर बारी गलत बनाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर द्वारा अधीक्षण अभियंता को राजस्थान कृषक सहभागिता अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला परिषद के सीईओ सुभाष कुमार, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर सहित अन्य उपस्थित रहे।
संविधान खोखला नहीं इसमें हिन्दुस्तान की आत्मा है: राहुल गांधी
प्रयागराज के प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, RO/ARO परीक्षा स्थगित, अब वन डे-वन शिफ्ट में होगा PCS एग्जाम
नरेश मीणा को ढूंढ रही थी पुलिस और वो सोशल मीडिया पर दे रहे थे अपडेट
Daily Horoscope