• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुनरुत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवाॅर्ड के जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन

District level felicitation ceremony of Resurgence National Panchayat Award organized - Sri Ganganagar News in Hindi

रीगंगानगर। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुनरुत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा के नेतृत्व में जिला परिषद सभागार में किया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) हेतु गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के तहत उल्लेखित नौ विषयों में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के आधार पर दिए गए।

उन्होंने बताया कि गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत में फौजूवाला, नेतेवाला व देईदासपुरा, स्वस्थ पंचायतों में 4 एनएन चानणा, मालसर व निरवाना विजेता रही। इनमें से 2 पंचायतें 4 एनएन चानणा व निरवाना राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार को अग्रेषित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाल हितैषी पंचायत में 43 पीएस, 11 एलएनपी व राजियासर स्टेशन, जल पर्याप्त पंचायतों में ऐटा, डूंगरसिंहपुरा व 54 एलएनपी, स्वच्छ और हरित पंचायतों में समेजा, करड़वाला व 1 एमएसडी विजेता रही।

पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ांचा के अंतर्गत चूनावढ़, नरसिंहपुरा व 14 एपीडी, सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत के अंतर्गत 12 जीबी, दुल्लापुर कैरी व भगवानगढ़, सुशासन वाली पंचायतों में कीकरवाली, कालियां व घमूड़वाली तथा महिला हितैषी पंचायत के अंतर्गत 4 एलएल, 7 एसजीएम व 9 एफएफ बड़ोपल विजेता रही।

कार्यक्रम में इंदौरा और जुनैद ने सभी चिरंजीवी पंचायतों को बधाई देते हुए गरीबी मुक्त आजीविका उन्नत गांव मिशन के बारे में सभी ग्राम पंचायतों को वीसी के माध्यम से अवगत करवाया। कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जी. आर मटोरिया, विजय कुमार, मुख्य आयोजना अधिकारी गिर्राज प्रसाद मीणा, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District level felicitation ceremony of Resurgence National Panchayat Award organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shriganganagar, ministry of panchayati raj, government of india, resurgent national panchayat award, zilla parishad chief executive officer, muhammad junaid, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved