-जिला स्तरीय अधिकारीगणों की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2024 के जिला स्तरीय आयोजन तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2024 तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि निवेशकों और उद्यमियों को नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये। निवेश के लिये उद्यमियों को परेशानी नहीं आनी चाहिए, इसके लिये संबंधित विभाग समस्त तैयारियां और कार्यवाही सम्पादित करें। जिला उद्योग केन्द्र और रीको के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करें। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ-साथ कार्मिकों को भी आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सूखे पेड़ों को नियमानुसार हटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इनका समुचित निस्तारण भी करें। विद्युत ट्रांसफार्मर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ढ़ीली तारों से होने वाली समस्या का निस्तारण किया जाये।
बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सीएमओ, वीआईपी लेवल, जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के प्रकरणों में समस्त विभागीय अधिकारी जल्द कार्यवाही करें। प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादियों से संपर्क कर अधिकारी यह भी सत्यापित करें कि उन्हें राहत मिल गई है। डेंगू और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि घरों का सर्वे कर फोगिंग करवाई जाये ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। चिकित्सा संस्थानों के साथ.साथ राजकीय कार्यालयों में भी मच्छरों की रोकथाम के लिये गंभीर कार्यवाही की जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजलीए पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
जिला कलक्टर ने राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत विभागों को दिए गए कार्यों और गतिविधियों को समुचित रूप से करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाए। साथ ही शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के पश्चात नियमित रूप से नशा मुक्ति शपथ दिलाई जाए। नो बैग डे के अवसर पर बाल सभा में नशे के विषय पर भाषण, निबंध, चित्रकला, विचार गोष्ठी, चर्चा-परिचर्चा, संगोष्ठी सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जाए। रोजगार मेला आयोजन, पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन, पालनहार योजना का लाभ पात्र वंचित को देने, क्षतिग्रस्त सड़क-रोड लाइट की मरम्मत करने सहित अन्य निर्देश भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी उक्त कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द कार्य पूर्ण करें। कोटपा एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्रवाई करने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहरी मनरेगा के तहत डिवाइडर और वॉल पेंटिंग के साथ-साथ सफाई करवाई जाए। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राजीविका महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का राजकीय कार्यालयों में उपयोग बढ़ाया जाये।
डीएमएफटी के तहत प्रस्ताव भिजवाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नाकारा सामान का निस्तारण नियमानुसार करवाया जाये। गंदे पानी की निकासी के लिये नगर विकास न्यास और नगरपरिषद को निर्देश दिये गये। आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ई-फाईलिंग प्रणाली के माध्यम से कार्य सुचारू करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण किया जाये। क्रॉप कटिंग संबंधित प्रकरणों में कृषि विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने 7 नवम्बर 2024 को गंगानगर में प्रस्तावित राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2024 की जानकारी देते हुए बताया कि सूरतगढ़ रोड़ स्थित फोर्ट रजवाड़ा में जिला स्तरीय आयोजन होगा। उक्त आयोजन में जिला प्रभारी मंत्री, जिला प्रभारी सचिव, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आयोजन में शामिल होकर अधिक से अधिक निवेशकों को प्रोत्साहित करें।
बैठक में जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला, डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. मुकेश मेहता, राकेश अरोड़ा, कविता सिहाग, सुमित्रा बिश्नोई, जेपी सुथार, अरूण कुमार शर्मा, गिरजेशकान्त शर्मा, डॉ. नरेश गुप्ता, डॉ. सतीश शर्मा, सुखमन सिंह जोहल, अरविन्दर सिंह, विक्रम सिंह, विजय कुमार, केशव कालीराणा, जयप्रकाश शर्मा, अशोक मित्तल अन्य मौजूद रहे।
महाकुंभ : रेलवे व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अश्विनी वैष्णव, कहा- अयोध्या, प्रयागराज के लिए चलेगी रिंग रेल
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर इंडिया ब्लॉक में चिंता उठ रही है : नलिन कोहली
राजस्थान : पिकनिक पर जा रही स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन बच्चों की मौत
Daily Horoscope