श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों से विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर ने इनकोर पोर्टल तथा सभी विधानसभा केन्द्रों के रिटर्निंग अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर विवरण एवं विभिन्न मतदाता जागरूकता संबंधी एप के पोस्टर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। वेबकास्टिंग को लेकर लगाये गये चयनित कार्मिकों के संबंध में जानकारी व उनको प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये। विधानसभा चुनाव के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा देने पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
डाक मतपत्र का इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम द्वारा सम्प्रेषण, प्राप्ति के कार्य निर्धारित अवधि के अनुसार करने तथा डाक मतपत्रों की प्रतिदिन सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर ने आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को लेकर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन अरविंद कुमार जाखड़, जिला परिषद सीईओ भवानी सिंह पवार, न्यास सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, आबकारी अधिकारी रीना छीम्पा, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य मौजूद रहे।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope