• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कानून व्यवस्था पर रहे नियंत्रण, योजनाओं का अंतिम छोर तक पहुंचे लाभ : डॉ. पवन

Control over law and order, benefits of schemes reach to the last end: Dr. Pawan - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर । संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा है कि जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक जिलों की कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करें और सरकार की कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाए जाने का काम करें।
शुक्रवार को चूरू के ताल छापर में आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जिस स्तर पर समाधान होना है, उस स्तर पर सही वस्तुस्थिति पहुंचाएं और किसानों को कन्विंस करें। उन्होंने पेयजल आपूर्ति और नहरबंदी पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि नहरबंदी के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी रखें। नहरबंदी का काम नियत समय पर पूर्ण हो, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अलावा आवश्यकतानुसार कंटीजेंसी प्लान भी बनाकर भिजवाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि पानी चोरी के मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए।
कानून व्यवस्था के मसलों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जमानत पर छूटा हुआ व्यक्ति यदि जमानत शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसकी जमानत निरस्त कराए जाने की नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए। गुंडा एक्ट में होने वाली कार्यवाही भी प्रभावी और संदेशप्रद होनी चाहिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि बाल सुधार गृहों में सुधार और सुरक्षा के लिए खास प्रबंध करें। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए समुचित प्रयास करें। हाइवे से अतिक्रमण हटवाएं, कीकर बबूल कटवाएं और मीडियन लाइन और मार्जिन लाइन बनवाएं। संकेतक ठीक से लगाए जाएं। हाइवे पर स्थित गांवों में घूम रहे पशुओं के सींग पर आवश्यक तौर पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं।

उन्होंने अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये और आपराधिक मामलों में चिकित्सकों द्वारा सही रिपोर्ट किये जाने पर बल दिया। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले लोगों को इनाम दिए जाने की योजना के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए डॉ. पवन ने कहा कि इसके फॉर्म थानों में भी उपलब्ध करवाएं। शराब तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करें और हथकढ़ शराब निकालने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा ऐसी शराब किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

मुख्यमंत्री इस बात को लेकर बहुत गम्भीर हैं कि रात्रि 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली नहीं रहे। यह सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बिना अनुमति के चल रहे रेस्ट्रो-बार पर कार्यवाही करें। बिना अनुमति कोई शराब परोस रहा है तो होटल को बन्द करें। एसडीआरएफ की कम्पनियों से स्कूलों में आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग करवाएं।


सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़ने से वंचित हैं, उन्हें प्रेरित एवं जागरूक कर जोड़ें। योजना में बीमित व्यक्ति यदि दुर्घटना में काल का ग्रास बनते हैं तो उन्हें क्लेम दिलवाएं। बाल गोपाल योजना की समुचित मोनिटरिंग करें। पटवारी जाकर सभी सीनियर स्कूलों को चेक करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Control over law and order, benefits of schemes reach to the last end: Dr. Pawan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr neeraj k pawan, shriganga nagar, tal chhapar, churu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved