श्रीगंगानगर। उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन कर लावारिस पशुओं की समस्या से निबटने की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीगंगानगर में सांडों की वजह से दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने समितियां गठित की हैं। ये समितियां लावारिस पशुओं की उचित व्यवस्था करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि समिति के अध्यक्ष एसडीएम होंगे। समिति में उपखंड क्षेत्र की गोशाला के प्रतिनिधि, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, कृषि उपज मंडी के सचिव, विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष, एनजीओ, भामाशाह, दानदाता व प्रगतिशील पशुपालक सदस्य होंगे। पशु पालन विभाग को समिति के सचिव के साथ-साथ नोडल विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार ग्राम स्तर पर गठित समिति में सरपंच अध्यक्ष, पटवारी, ग्राम सेवक, क्षेत्र की गोशाला के प्रतिनिधि, दानदाता, व सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य होंगे एवं संबंधित पशुचिकित्सक (पशुपालन विभाग) सदस्य सचिव होंगे। समिति प्रत्येक माह में एक बैठक आयोजित कर लावारिस पशुओं की समस्याओं का निराकरण करेगी और इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope