• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्राम पंचायत स्तर पर 15 फरवरी से शुरू होंगे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शिविर -वंचित परिवारों का किया जायेगा शत-प्रतिशत पंजीयन

Camps under Chiranjeevi Health Insurance Scheme will be started from February 15 at Gram Panchayat level - 100% registration of deprived families will be done - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन 15 फरवरी,2023 से शुरू होगा। 3 मार्च 2023 तक आयोजित शिविरों में वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है।


श्री जुनैद ने बताया कि चिन्हित वंचित परिवारों की सूची ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाने के बाद शिविर के दो दिन पूर्व ग्राम सभा बुलाकर स्टाफ के मौजूदगी में वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हे योजना से जोड़ा जायेगा। मंदिर, गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों पर शिविर की मुनादी करवायी जायेगी। यदि कोई परिवार आर्थिक रूप से पंजीयन करवाने में सक्षम न हो तो भामाशाहों को ऐसे परिवारों के पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि शिविर के वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए चिरंजीवी पंचायत घोषित करना सुनिश्चित किया जाए। शिविर हेतु प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एनएनएम, आशा सहयोगिनी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, कनिष्ठ सहायक और कृषि पर्यवेक्षक भी शिविर के दौरान मौजूद रहेंगे।


उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चूनावढ, पक्की, 3वाई, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोविन्दसर, ऐटा, सादकवाला, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लिखमेवाला, फौजूवाला, खाटां, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 1पीएस, 11 ईईए, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 36एच नग्गी, मलकाना खुर्द, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बहरामपुरा बोदला, श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 10 एएस, 10 सरकारी, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 1एलएसएम, 14 एपीडी, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 1 एमएलके-सी, 1एसकेएम में शिविर आयोजित किये जायेंगे।


इसी क्रम में 16 फरवरी 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत संगतपुरा, 3सी छोटी, 6ए छोटी, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन, रायांवाली, जानकीदासवाला, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समेजा, बगीचा, 68एनपी, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 16बीबी, 19बीबी, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रड़ेवाला, 9एफए माझीवाला, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चक महाराजका, अलीपुरा, श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 12जीबी, 15बीएलडीए, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 15ए(बी), 2पीजीएम-बी, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 10 डीओएल, 10 केडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।


इसी क्रम में 17 फरवरी 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 13 जी छोटी, कोठां, लाधूवाला, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 7एसजीएम, देईदासपुरा, गोपालपुरा, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत संगराना, 43पीएस, 71आरबी, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 20बीबीए, 23बीबी, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 42 एच, मोटासर खूनी, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुधरवाली, खाटसजवार, श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 17जीबी, 41जीबी, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 21 एसजेएम, 22ए, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 12एमएलडी-ए, 12 केएनडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Camps under Chiranjeevi Health Insurance Scheme will be started from February 15 at Gram Panchayat level - 100% registration of deprived families will be done
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: camps under chiranjeevi health insurance scheme will be started from february 15 at gram panchayat level - 100% registration of deprived families will be done, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved