• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा चुनावः आईटी में पहल के लिए श्रीगंगानगर जिला कलक्टर होंगे सम्मानित

Assembly Elections: Sriganganagar District Collector will be honored for his initiative in IT - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास पुरस्कार- 2023 (बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड-2023) घोषित किए गए हैं। इसके अनुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान आईटी में पहल के लिए श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप को पुरस्कार घोषित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के डायरेक्टर (स्वीप) संतोष अजमेरा की ओर से जारी पत्र के अनुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर निर्वाचन अधिकारियों के लिए पुरस्कार घोषित किए गए हैं। जनरल अवार्ड श्रेणी में आईटी पहल के लिए श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप को पुरस्कार घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप के नेतृत्व में श्रीगंगानगर जिले में हुए विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान इलेक्शन बडी एप के रूप में नवाचार किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) श्रीगंगानगर के जिला अधिकारी परमजीत सिंह द्वारा निर्मित यह एप मतदान कार्मिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। इस एप के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन से जुड़े कई कार्यों को करने में सहूलियत हुई। जैसे- कार्मिक को स्वयं की चुनाव में स्थिति, चुनाव प्रशिक्षण का कार्यक्रम, लोकेशन, चुनाव संबंधी तुरंत प्रभाव से भेजे गए आदेश आदि सभी प्रकार की सूचनाएँ बस एक क्लिक में उपलब्ध हो सकीं। इसके अलावा मतदान के लिए रवाना होने वाले पोलिंग पार्टी कार्मिकों को संबंधित मतदान केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन मिल सकी। इससे कार्मिकों को यह आसानी से पता चल सका कि उन्हें किस मतदान केंद्र पर पहुंचना है। इसके पश्चात मतगणना के दौरान भी इस ऐप के माध्यम से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम की जानकारी आमजन को ऑनलाइन मिल पाई।
इस एप में कार्मिक की ट्रेनिंग से संबंधी समस्त जानकारी जैसे होम वोटिंग, पॉल प्रोसेस, पोस्टल बेलेट एण्ड होम वोटिंग, रिसीप्ट एवं डिस्पैच ईवीएम की ट्रेनिंग, महत्वपूर्ण नोट्स, फार्म एवं चुनाव के दौरान घटित विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए दिशा निर्देश अंकित किये गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Assembly Elections: Sriganganagar District Collector will be honored for his initiative in IT
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, election commission of india, assembly general election, district collector, anshdeep, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved