श्रीगंगानगर। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत 12वीं उतीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएँ अपनी एसएसओ आई-डी से 20 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पोर्टल 20 नवम्बर 2024 तक खुला रहेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुखमन सिंह जोहल ने बताया कि योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर छात्रा की एसएसओ आई-डी से लॉगईन कर सिटीजन एप-जी2सी के स्कॉलरशिप (सीई, टीएडी, माईनोरिटी) आईकन पर क्लिक कर किया जा सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्रा/अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली-भांति ही अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट हो। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 015-.2944786 पर संपर्क किया जा सकता है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope