• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एआईसीसी पर्यवेक्षक ने लिया फीडबैक, कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव जीतने के गुर

AICC observer took feedback, gave tips to workers to win elections - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक टहलसिंह संधू और किसान कांग्रेस के नेशनल को-ऑर्डिनेटर सतपालसिंह सिद्धू ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक आहूत कर कांग्रेस प्रत्याशी अंकुर मगलानी के चुनाव प्रचार को और तेज करने की रणनीति तैयार की। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव टहलसिंह संधू को एआईसीसी ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जो 25 नवंबर को मतदान होने के दिन तक यहीं पर रहेंगे। बैठक में प्रत्याशी अंकुर मगलानी उपस्थित रहे। जिला संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी, महामंत्री भीमराज डाबी, वरिष्ठ महिला नेत्री एवं पार्षद कमला बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद नमिता सेठी, पार्षद प्रेम नायक, पार्षद कृष्ण सियाग, पूर्व पार्षद माडचंद असवाल, सोहनलाल नायक, कश्मीरीलाल इंदौरा, पूर्व सरपंच किरण कुमार जग्गा, दीपक कांडा, डा. के के गिल्होत्रा, पूर्व सरपंच अर्जुन राजपाल, पार्षद प्रदीप चौधरी, डॉ. कश्मीरीलाल कथूरिया, रमेश मक्कड़, जोगिंदर बजाज, मीनू मिगलानी, प्रियंका शर्मा, वीना इंदौरा, इंटक नेता हरनेक सिंह चंदी, अमित चावला, हरीश मेहंदीरत्ता, पूर्व पार्षद धर्मपाल झोरड़ आदि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अब तक चले चुनाव प्रचार के बारे में फीडबैक दिया। पर्यवेक्षक ने सभी सुझावों और विचारों को नोट किया।
उन्होंने भी चुनाव संचालन और प्रबंधन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संधू ने शहर के सभी 65 वार्डों और विधानसभा क्षेत्र में शामिल 21 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर चुनाव प्रचार में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट चेतावनी दी जो अभी तक चुनाव प्रचार तथा जनसंपर्क में शामिल नहीं हुए हैं अथवा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है और उनको दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए संधू ने कहा कि उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संधू ने कहा कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त माहौल है। प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार आएगी और अंकुर मगलानी भी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने पूरे हौंसले से तथा एकजुट होकर रात दिन चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा देने का आह्वान किया। बूथ वार टीमें बनाकर अधिक से अधिक मतदान श्री मगलानी के पक्ष में करवाने की रणनीति बनाई गई।
प्रत्याशी अंकुर मगलानी ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की लहर सी चल पड़ी है। हर जगह कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह को वोटों में तब्दील करने के लिए कार्यकर्ता पूरी कर्मठता से सारी ताकत लगा दें। विरोधी उम्मीदवार लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनको माकूल जवाब दिया जाए।
सोशल मीडिया में पूरे जोर शोर से प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित नागपाल ने बताया कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़े जोशीले अंदाज में अंकुर मगलानी के प्रति जोश खरोश दिखाया। उनका हौंसला बढ़ाते हुए संकल्प व्यक्त किया कि उनको जीत दिलाकर ही दम लेंगे। बैठक का संचालन संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AICC observer took feedback, gave tips to workers to win elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shri ganga nagar, all india congress committee, appointed observer, tehalsingh sandhu, kisan congress national coordinator, satpalsingh sidhu, meeting, district congress committee office, strategy, intensify, election campaign, congress candidate, ankur maglani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved