श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर लोकबंधु के निर्देशानुसार एडीएम (प्रशासन) वीरेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को मिर्जेवाला और केसरीसिंहपुर क्षेत्र में गौशाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विद्युत विभाग के जीएसएस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बिजली, पानी, छाया सहित हीट वेव से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मिर्जेवाला में नंदलाला गौशाला और पशु चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान पशुओं के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए एडीएम ने कहा कि पीने के पानी, हरा चारा और दवाई सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाएं। इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विद्युत विभाग के जीएसएस का निरीक्षण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केसरीसिंहपुर क्षेत्र की श्री गौशाला में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाई गई।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बिजली, पानी, छाया सहित हीट वेव से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope