• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार ही म्हारी माई-बाप है...

80 year old Shrangari Bai got benefit in camp - Rajsamand News in Hindi

जयपुर/राजसमंद। न्याय आपके द्वार शिविर में 80 वर्षीय श्रृंगारी बाई बेहद भावुक हो उठी। तीन माह का गेहूं और चीनी एक साथ मिलने और साथ ही पेंशन में बढ़ोतरी की बात सुनकर बूढ़ी अम्मा की आंखों में खुशी के आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा जो काफी देर तक थम ही नहीं पाया। उसने दिल से सरकार का आभार जताते हुए कहा-सरकार ही म्हारी माई-बाप है। हाऊ काम वेग्यो। म्हें घणी-घणी राजी वई।

राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के अंतर्गत राजसमंद पंचायत समिति के गांव पीपरड़ा में हाल ही लगे शिविर में हाथोंहाथ अपने काम होने के कारण एक साथ कई सारे सुकून मिल जाने की खुशी में 80 बसंत देख चुकी, परिवार के नाम पर अकेली बुजुर्ग विधवा श्रृंगारी बाई सालवी खुशी में अत्यंत भावुक हो उठी। श्रृंगारी बाई सालवी ने शिविर में आकर शिविर प्रभारी, उपखंड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को बताया कि वह अन्त्योदय श्रेणी में शामिल है तथा 2 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से उसे अभी तक 35 किलोग्राम गेहूं मिल रहा था, किंतु 3-4 महीने से उसे राशन का गेहूं एवं शक्कर नहीं मिल रहे हैं। इस पर राशन डीलर को तलब कर पोस मशीन पर श्रृंगारी बाई की दसों उंगलियों को लगा कर देखा गया तो पाया कि उसका बायोमैट्रिक मिलान नहीं हो पा रहा है। कम्प्यूटर से उसका अकाउंट देखने पर उसे अंतिम बार 24 मार्च को गेहूं मिलने की पुष्टि हुई।

इस समस्या को देखते हुए उपखंड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल ने लाभार्थी की पहचान कर एसएसओआईडी के माध्यम से ई-पीडीएस पोर्टल पर जाकर अपने पासवर्ड से बायपास के ऑप्शन का उपयोग करते हुए समस्या का समाधान कर भविष्य में स्थायी रूप से राशन प्राप्ति का मार्ग खोल दिया। अब उसे राशन पाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। श्रृंगारी को मौके पर ही प्रवर्तन निरीक्षक निशा मूंदड़ा की मौजूदगी में पीओएस मशीन से उसका बकाया 3 महीने का गेहूं 105 किलो एवं 1.5 किलो चीनी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही श्रृंगारी बाई की एक ओर समस्या का समाधान कर उसके लाभ में बढ़ोतरी की गई। उसे मिल रही पेंशन के बारे में शिविर प्रभारी द्वारा जानकारी करने पर सामने आया कि उसे वृद्धावस्था योजना के तहत 750 रुपए पेंशन मिल रही है। श्रृंगारी वृद्ध होने के साथ-साथ एकल महिला विधवा है। राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 से 75 साल से अधिक उम्र की विधवा को 1500 रुपए पेंशन देने के आदेश के अनुसार श्रृंगारी की पेंशन भी दुगुनी होनी है। इस प्रावधान को देखते हुए शिविर में श्रृंगारी बाई से विधवा पेंशन का नया फार्म भरवाया गया। अब सरकार की नई योजना में उसे 1 जुलाई से प्रतिमाह 750 की बजाय 1500 रुपए पेंशन मिलने लग जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-80 year old Shrangari Bai got benefit in camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: revenue public court campaign, rajsav lok adalat abhiyan, \r\nnayan apke dwar shivir in rajsamand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved