-जन्मतिथि निर्धारण के फलस्वरूप अतिरिक्त पेंशन का वित्तीय लाभ प्रारम्भ
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीगंगानगर। मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार पेंशनर के प्रकरणों को त्वरित गति से निपटाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर में संयुक्त निदेशक डॉ. ज्योति व्यास की अध्यक्षता में बुधवार को पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कोषाधिकारी गंगानगर मनोज मोदी, कोषाधिकारी चुरू प्रवीण सिंघल, कोषाधिकारी हनुमानगढ़ के.के शर्मा, अतिरिक्त कोषाधिकारी पेंशन बीकानेर ललिता ननकानी, पेंशनर समाज के विभिन्न शाखा प्रभारी सत्यनारायण शर्मा, ओम प्रकाश जोशी, इन्द्रचन्द मोदी व अन्य उपस्थित हुए।
आगन्तुक पेंशनर्स की समस्त निस्तारण योग्य परिवेदनाओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। पारिवारिक पेंशनर्स की 600 से अधिक प्रकरणों में जन्मतिथियों का निर्धारण कर सूचियां कोषाधिकारियों को सुपुर्द की गई। इससे पूर्व भी दो चरणों में पारिवारिक पेंशनर्स के जन्म तिथि निर्धारण का कार्य अभियान के रूप में किया जा चुका है, जिनकी कुल संख्या 4960 थी। सूचियों का लीगेसी अपडेशन का कार्य 7 दिवस में करने हेतु कोषाधिकारियों को निर्देशित किया गया ताकि योग्य पारिवारिक पेंंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन का वित्तीय लाभ तुरन्त मिल सके। इसके अलावा नाम संशोधन, अधिकृति पुनः वैद्यकरण, डुप्लीकेट पीपीओ व अन्य प्राप्त आवेदनों का ऑनस्पॉट निराकरण किया गया।
वर्तमान में बकाया जन्मतिथि निर्धारण प्रकरणों की सूचियां जो कोषालयों से प्राप्त हुई है, में जन्मतिथि निर्धारण की कार्यवाही 7 दिवसों में करने के लिये यह कार्यालय कृत-संकल्पित है। पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर में सभी आगन्तुकों, सिनीयर सिटीजन के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई। समस्त कोषाधिकारी, पेंशनर्स समाज के पदाधिकारी पेंशन कार्यालय की कार्य प्रणाली, सहयोगात्मक वातावरण, त्वरित निस्तारण, कम्प्यूटराईज्ड रिकॉर्ड संधारण से अभिभूत थे व उन्होंने संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।
भारत के पास 2035 तक होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन : जितेंद्र सिंह
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मदरसा एक्ट ठीक, इस पर हाईकोर्ट की सोच गलत : इफ्तिखार अहमद जावेद
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलाया जा रहा अभियान : गोपाल राय
Daily Horoscope