श्रीगंगानगर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी के अंतर्गत श्रीगंगानगर के विचार क्रांति प्रज्ञा मंडल द्वारा दिनांक 4 मई 2023 को इंदिरा कालोनी में स्थित डिस्पेंसरी में 22 गर्भोत्सव संस्कार सम्पन्न किये गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी प्रकल्प के जिला श्रीगंगानगर के प्रभारी सुरेन्द्र कच्छवाहा ने बताया कि भावी माता के तीसरा माह समाप्त होने पर संक्षिप्त दीपयज्ञ के माध्यम से गर्भोत्सव संस्कार करवाया जाता है। इस गर्भोत्सव संस्कार में भावी माता को गिलोय, बड़ व पीपल के पत्तों का घोल सुधाया जाता है, जिससे होने वाली सन्तान गिलोय से निरोग, बड़ से शशक्त व पीपल से संस्कारवान जन्म ले। इस अवसर पर चौथे माह से जन्म लेने तक भावी माता को पूरी सावधानियों एवं दिनचर्या का क्रम समझाया जाता है। भावी माता जैसी सन्तान स्वयं चाहती है वह गर्भ में ही सन्तान के अचेतन मन में 80 प्रतिशत अपने मन अनुसार गुण डाल सकती है।
इस अवसर पर गर्भोत्सव संस्कार में भावी माता के अभिभावकों को इस उद्देश्य से बुलाया जाता है कि सन्तान के जन्म लेने तक घर में दिव्य व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का निर्माण करें।
कच्छवाहा ने बताया कि प्रज्ञा मंडल की वरिष्ठ सृजन सैनिक मनीशा गर्ग व प्रमिला कच्छवाहा ने ये संस्कार सम्पन्न करवाये। गायत्री परिवार ये गर्भोत्सव संस्कार सभी डिस्पेंसरी व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उनके टीकाकरण के दिन नि:शुल्क करवाता है। संस्कार से पूर्व मनीषा गर्ग ने डफली पर एक प्रज्ञा गीत भी सुनाया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार आज से 5 से 7 मई तक पूरे विश्व में घर-घर में बैक्टीरिया व जिवाणु नाश हेतु गायत्री यज्ञ करना प्रारम्भ कर दिया है।
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope