• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने माउंट आबू में स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश

Union Minister Shekhawat Issues Instructions for Cleanliness Campaign in Mount Abu - Sirohi News in Hindi

माउंट आबू। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज जोधपुर से रवाना होकर माउंट आबू पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने संगठन के विविध पहलुओं के साथ-साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं, विशेष रूप से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय से संबंधित कार्यों पर विचार साझा किए। बैठक में क्षेत्रीय विकास और जनहित से जुड़े विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सिरोही-जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी, नगर पालिका माउंट आबू के नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, नारायण पुरोहित सहित अनेक जन प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। माउंट आबू को स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश
मंत्री शेखावत जब आबूरोड से माउंट आबू की ओर जा रहे थे, तब मार्ग में कचरे के ढेर और गंदगी के दृश्य देखकर उन्होंने चिंता व्यक्त की। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद उन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर और एसडीएम माउंट आबू को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “माउंट आबू राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां देशभर से पर्यटक आते हैं। स्वच्छता की कमी इस स्थल की साख को प्रभावित करती है।”
शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए तथा एक विशेष ‘स्वच्छ और सुंदर माउंट’ अभियान चलाया जाए, ताकि माउंट आबू को पुनः स्वच्छ और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
सर्किट हाउस में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिरोही जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, नारायण पुरोहित, बाबू भाई पटेल, मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शाबीर कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष गीता अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, मुकेश सिंह, उप सरपंच तरुण सिंह, महामंत्री लक्ष्मण प्रजापत, अरविंद रावल सहित अनेक गणमान्य लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Union Minister Shekhawat Issues Instructions for Cleanliness Campaign in Mount Abu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mount abu minister gajendra singh shekhawat arrived in mount abu from jodhpur\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirohi news, sirohi news in hindi, real time sirohi city news, real time news, sirohi news khas khabar, sirohi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved