जयपुर/सिरोही। जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रतिनिधियों को देने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यशाला में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सभी जनप्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वे योजनाओं की जानकारी लेकर आमजन में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की क्रियान्विति बाबत समय-समय पर अपडेट कर योजनाओं की जानकारी जन प्रतिनिधियों को देते रहें। इस कार्यशाला में जन प्रतिनिधियों द्वा रा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया एवं उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा अपनी शंकाओं का भी मौके पर ही समाधान किया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे जिले में विकास के लिए अपने आवश्यक सुझावों से अवगत कराएं, ताकि उनका समावेश कर जिले के विकास के लिए उक्त अनुरूप कार्य किए जा सकें। जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,18को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope