• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बैंकों में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह, रिक्त पदों पर भर्ती और ओपीएस पेंशन लागू करने की माँग, आंदोलन की तैयारी

Demand for 5-day working week in banks, recruitment to vacant posts and implementation of OPS pension, preparation for agitation - Sirohi News in Hindi

आबू रोड। देश के कॉमर्शियल, निजी, ग्रामीण और सहकारी बैंकों में कार्यरत अधिकारियों के संगठन ऑल इण्डिया बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन (AIBOA) की दो दिवसीय राष्ट्रीय केन्द्रीय समिति की बैठक 9-10 नवंबर को आबू रोड में चेयरमैन वी. अनिल कुमार (हैदराबाद), अश्विनी प्रधान (जम्मू कश्मीर) की संयुक्त अध्यक्षता में ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय के मानसरोवर आवासीय परिसर में संपन्न हुई।

बैठक में काश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी राज्यों से कॉमर्शियल, निजी, सहकारी व ग्रामीण बैंकों से अधिकारी नेताओं ने भाग लिया। एआईबीओए राजस्थान से महासचिव नरेश शर्मा, उप महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा, सचिव विपिन वर्मा ने प्रतिनिधित्व किया। एआईबीओए महासचिव एस नागराजन ने बैठक में महासचिव रिपोर्ट के साथ एजेंडा पेश किया। जिस पर विभिन्न राज्यो से तीस प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया। बैठक को सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने संबोधित करते हुए एजेण्डे पर विचार रखें। महासचिव नरेश शर्मा ने बैठक में आगन्तुक सभी प्रतिनिधियों का स्वागत भाषण किया।
आमेरा ने बताया कि एआईबीओए की दो दिवसीय बैठक में बैंकिंग उद्योग की दिशा व दशा, सरकार व प्रबन्धन की रीति नीति के साथ मुख्य माँगे बैंकों में वर्क लाइफ़ बैलेंस के लिए पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह, रेग्युलेटेड वर्किंग ऑवर लागू करने, दो लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने, ओपीएस पेंशन लागू करने, ग़ैर बैंकिंग उत्पाद बिकी पर रोक लगाने, सहकारी बैंकिंग ढाँचे में टू टियर व्यवस्था लागू कर अपैक्स बैंक में सीसीबी मर्जर कर ग्रामीण बैंक की तरह एक राज्य में एक सहकारी बैंक बनाने की भारत सरकार से माँग की गई। बैठक में सभी माँगो पर प्रस्ताव पारित कर देशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया गया।
आमेरा ने बताया कि बैठक के साथ ही ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा बैंक अधिकारियों के वर्क लाइफ़ बैलेंस व स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए दो दिन मैडिटेशन वर्क शॉप भी आयोजित कर अभ्यास सैशन करवाए गए। संस्थान द्वारा सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद कर प्रतीक चिन्ह भेट किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Demand for 5-day working week in banks, recruitment to vacant posts and implementation of OPS pension, preparation for agitation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: abu road, all india bank officers association, aiboa, brahma kumari university, v anil kumar, hyderabad, ashwini pradhan, jammu and kashmir, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirohi news, sirohi news in hindi, real time sirohi city news, real time news, sirohi news khas khabar, sirohi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved