• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्लोबल समिट 2024 में ज्ञान का समागम : निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह की ब्रह्म कुमारी संस्थान की राजयोगिनी सुषमा दीदी से भेंट

Confluence of knowledge at Global Summit 2024: Pro Chancellor of NIMS University Prof. America Singh meets Rajyogini Sushma Didi of Brahma Kumari Institute - Sirohi News in Hindi

आबू रोड। ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित ग्लोबल समिट 2024 में शिक्षाविद् प्रो. अमेरिका सिंह, जो निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर और पूर्व कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय हैं, ने ब्रह्म कुमारी संस्थान की राजयोगिनी सुषमा दीदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जयंती दीदी, सुलभा दीदी, राजयोगी मृत्युंजय जी, और प्रो चेतन सिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।


भेंट के दौरान, दोनों पक्षों ने शिक्षा, ज्ञान, और ध्यान के महत्व पर गहन चर्चा की। सुषमा दीदी ने ब्रह्म कुमारी संस्थान की शिक्षाओं के माध्यम से जीवन में सुधार के प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आत्मिक विकास और मानसिक शांति के लिए राजयोग का अभ्यास किस प्रकार लाभकारी हो सकता है।

इस चर्चा में प्रो. अमेरिका सिंह ने निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय आईईए कॉन्फ्रेंस में सुषमा दीदी को आमंत्रित किया। राजयोगिनी सुषमा दीदी ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया और बताया कि ब्रह्म कुमारी संस्थान का प्रयास हमेशा मानवता की सेवा में लगा हुआ है। उन्होंने सम्मेलन के माध्यम से सकारात्मक विचारों और ज्ञान के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस मीटिंग में यह भी बताया गया कि निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर और ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीच भारतीय ज्ञान दर्शन एवं परंपरा को लेकर शीघ्र एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) होगा। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा और ज्ञान के क्षेत्र में नए अध्याय जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान मिलकर शोध, कार्यशालाएँ, और सेमिनार का आयोजन करेंगे, जिससे छात्रों और शिक्षकों को एक साथ लाने का अवसर मिलेगा।

ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन ब्रह्म कुमारी संस्थान द्वारा विश्व शांति और सकारात्मकता के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस समिट में विभिन्न देशों के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, और विचारक भाग ले रहे हैं, जिनका उद्देश्य समाज और मानवता के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है।

यह समिट न केवल ज्ञान और अनुभवों के आदान-प्रदान का मंच है, बल्कि यह सभी के लिए एक नई दिशा और प्रेरणा का स्रोत भी बन रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Confluence of knowledge at Global Summit 2024: Pro Chancellor of NIMS University Prof. America Singh meets Rajyogini Sushma Didi of Brahma Kumari Institute
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: confluence, knowledge, global summit 2024, pro chancellor, nims university, prof america singh, rajyogini sushma didi, brahma kumari institute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirohi news, sirohi news in hindi, real time sirohi city news, real time news, sirohi news khas khabar, sirohi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved