सिरोही। भाजपा के 37वें स्थापना दिवस पर डाक बंगले में समारोह का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष लुंबाराम चैधरी, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी और सभापति ताराराम माली की मौजूदगी में हुए समारोह के दौरान सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भाजपा के आधार स्तम्भ श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को याद किया और उन्हें पुष्प अर्पित किए। साथ ही सभी ने एक दूसरे को भाजपा के स्थापना दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुखर्जी और उपाध्याय के बताए कदमों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता रोहित खत्री, नगर महामंत्री महिपाल चारण, नगर मंत्री नितीन रावल, भूबाराम माली, जितेन्द्र खत्री, रणछोड़ कुम्हार, नारायण देवासी, लोकेश खंडेलवाल, रमजान खां, इमरान खां, प्रतापत कुम्हार, अरविंद सिंह, शैतान खरोर, मंजु मेघवाल और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope