सीकर। साइबर ठगी के शिकार हुए सीकर जिले के चार जनों को साइबर सेल की टीम ने संबल देते हुए ठगी गई रकम 5 लाख 68 हज़ार 198 रुपए को वापस उनके खाते में रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। रकम वापस पाकर पीड़ितों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी भूवन भूषण यादव ने बताया कि महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम एवं आईजी रेंज द्वारा साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों का तुरंत निस्तारण एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ठगी के शिकार पीड़ितों द्वारा साइबर हेल्पलाइन एवं साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में शिकायते दर्ज कराई गई थी। जिनके निस्तारण के लिए उन्होंने साइबर सेल को जांच कर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
एसपी यादव ने बताया कि उनके कार्यालय में पदस्थापित कांस्टेबल बजरंग सिंह द्वारा हेल्पलाइन एवं साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर संबंधित बैंक/मर्चेंट के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ठगी की राशि को होल्ड करवा दोबारा पीड़ितों के खाते में रिफंड करवाया गया।
सीकर निवासी परिवादी प्रदीप कुमार से फोन कॉल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से 4,88,868 रुपए की साइबर ठगी की गई। हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने पर उक्त रकम को होल्ड करवा कर 435000 रुपए रिफंड करवाए गये। लक्ष्मणगढ़ निवासी परिवादी अंकित कुमार के क्रेडिट कार्ड से 75198 रुपए की साइबर ठगी होने पर बैंक/मर्चेंट के नोडल अधिकारी से संपर्क कर संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
इसी प्रकार लक्ष्मणगढ़ निवासी रंजन मिश्रा के खाते से 38000 का फ्रॉड होने एवं खाटू श्याम जी निवासी महावीर कुमावत के खाते से 20000 का फ्रॉड होने पर संबंधित बैंक/मर्चेंट के नोडल अधिकारी से संपर्क कर दोनों पीड़ितों से ठगी गई संपूर्ण राशि उनके खाते में रिफंड करवाई गई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 288 सीटों पर 20 नवंबर को होंगे मतदान,23 नवंबर को मतगणना
झारखडं में दो चरणों में चुनाव : पहला 13 व दूसरा 20 नवंबर को होगा मतदान,मतगणना 23 नवंबर को
सुरक्षा, गरिमा और समानता के सिद्धांत वैश्विक दूरसंचार मानकों के केंद्र में होने चाहिए : पीएम नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope